जसीडीह: देवघर प्रखंड के संसाधन केंद्र सभागार में गुरुवार को शिक्षा विभाग में व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर पदाधिकारियों व प्रखंड के मुखियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीओ डीके सिंह व प्रभारी बीडीओ प्रियंका सिंह ने की. इस अवसर पर देवघर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया संजय कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर स्कूलों की समिति के अध्यक्षों, सदस्यों व सचिवों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी जाय.
वहीं संघ के सचिव सह मुखिया राकेश रंजन ने कहा कि विद्यालयों की गतिविधि एवं योजनाओं को मुखिया एवं जनप्रतिनिधि की देख-रेख में कार्यान्वित कराया जाय. वहीं कई मुखिया ने शिक्षा विभाग की व्यवस्था सुदृढ़ कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सकारात्मक पहल की बात कही. इस अवसर पर चर्चा कर कहा गया कि शिक्षा अधिकार के तहत प्राथमिक शिक्षा की देख-रेख की जवाबदेही संबंधित पंचायत के मुखिया को दी गयी है किंतु कोई भी सरकारी शिक्षक अपना अनुपस्थिति विवरणी मुखिया से नहीं बताते हैं. इसलिए बैठक में वैसे सरकारी शिक्षक का वेतन स्थगित करने का निर्णय लिया गया. अंत में सीओ डीके सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है.
उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायतवार एक योजना तैयार करें. ताकि प्रत्येक विद्यालय का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, विकास कार्य, असैनिक कार्य आदि योजना का भौतिक सत्यापन कराया जा सके. इस अवसर पर मुखिया संतोषी शर्मा, दिवाकर चौधरी, कोदो तुरी आदि सहित बीइइओ वंदना सिंह, बीपीओ रमेश झा, बीआरपी राधेश्याम झा आदि उपस्थित थे.