छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि पीएचडी पाठ्यक्रम में नामांकन व पंजीयन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन शुल्क को पांच गुणा बढ़ा दिया है. जो छात्रहित में नहीं है. एकमुश्त इतना ज्यादा शुल्क वृद्धि किया जाना कतई न्यायसंगत नही है. उन्होंने कहा कि पीएचडी पाठ्यक्रम में नामाकंन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हो.
उन्होंने पीजी में छात्रों की संख्या के अनुरूप सीट बढ़ाने की भी मांग की. इन सभी बिंदुओं विचार होने तक उन्होंने पीएचडी के लिए आवेदन पत्र की बिक्री बंद कराने की मांग भी की. प्रतिनिधिमंडल में छात्र नेता अनिल मरांडी, ठाकुर हांसदा, प्यारेलाल बेसरा, सुनील टुडू, मंगल हांसदा, राजेंद्र मरांडी आदि उपस्थित थे.