36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: 15 ??? ?????? ???? ?? ?????? ????// ??? ?? 24 ??????? ???? ??? ???????? ?????

ओके :: 15 वें पुस्तक मेला की तैयारी पूरी// देश के 24 प्रकाशक मेला में लगायेंगे स्टॉलफोटो सुभाष व अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघर स्वयंसेवी संस्था महाविद्या की अोर से आयोजित 15 वें देवघर पुस्तक मेला की शुरूआत शनिवार से आरमित्रा स्कूल परिसर में होने जा रही है. मेले में देशभर से आये 24 […]

ओके :: 15 वें पुस्तक मेला की तैयारी पूरी// देश के 24 प्रकाशक मेला में लगायेंगे स्टॉलफोटो सुभाष व अजय में कैप्सन : संवाददाता, देवघर स्वयंसेवी संस्था महाविद्या की अोर से आयोजित 15 वें देवघर पुस्तक मेला की शुरूआत शनिवार से आरमित्रा स्कूल परिसर में होने जा रही है. मेले में देशभर से आये 24 प्रकाशक स्टॉल लगायेंगे. शुक्रवार को मेला परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समिति के अध्यक्ष युधिष्ठीर प्रसाद राय ने बताया कि पुस्तक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेला में आन बुक कंपनी, विजय बुक्स डिस्ट्रीब्यूटर्स, पूजा बुक्स हाउस, राजकमल प्रकाशन, साहित्य एकेडमी व राही प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, संत साहित्य, तिरूमाला साफ्टवेयर, स्वोर्ड नाबार्ड, चंदन फेस पाउडर, सीडी वर्ल्ड, भारत पुस्तक भंडार, समय प्रकाशन, उपहार प्रकाशन, सोनू प्रकाशन, डीएस बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्रकाशन विभाग, गायत्री शक्तपीठ, केके पब्लिकेशन, एंगल विजन, भारती देवघर, एसबी इंटरप्राइजेज, साहित्य भंडार, भारतीय ज्ञानपीठ, किरण पब्लिकेशन, जागृति पब्लिकेशन के अलावा मां ललिता हॉस्पटील एंड ट्रामा सेंटर के स्टॉल में ब्लड शुगर, रक्त जांच व वजन मापने की सुविधा रहेगी. साथ ही स्वामी विवेकानंद कॉलेज एंड हॉस्पीटल, उत्कर्ष कॉलेज अौर खादी का भी स्टॉल लगेगा.मेले में सुर संग्राम के सेलेब्रेटी देंगी प्रस्तुति श्री राय ने बताया कि 19 से 28 दिसंबर तक चलनेवाला मेला में दो अखबार प्रबंधन(प्रभात खबर व दैनिक जागरण) की अोर से स्कूली बच्चों के लिए कई तरह के इवेंट, सामाजिक विषयों पर गोष्ठी तथा संध्या समय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 25 दिसंबर की शाम सुर संग्राम की सेलीब्रिटी स्नेह उपाध्याय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. बाक्स. सांसद करेंगे आज मेले का उदघाटन देवघर. गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे शनिवार की शाम 15 वें पुस्तक मेला का उदघाटन करेंगे. समारोह में मंत्री राज पलिवार, मंत्री रंधीर सिंह के अलावा देवघर व जरमुंडी के विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए. विजयालक्ष्मी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें