कृषि मंत्री की बहन रीता देवी सारठ से जिप सदस्य निर्वाचित फोटो संख्या-1,2मधुपुर. पंचायत चुनाव में देवघर जिला का हॉट सीट कहा जाने वाला सारठ के भाग 20 से कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है. रीता देवी ने निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह को 364 मतों के अंतर से पराजित किया. नौ राउंड तक चले मतगणना में शुरू से ही कड़ा संघर्ष दिखा. प्रारंभ से सातवें राउंड तक परिमल सिंह मामूली अंतर से आगे रहे. आठवें व नौवें राउंड में भी मतों के अंतर में उतार-चढ़ाव रहा. चांदो मंडल तीसरे स्थान पर रहे और अंत तक संघर्ष को त्रिकोणात्मक बनाये रखा. चुनाव जीतने के बाद मंत्री के समर्थकों ने जमकर मिठाई बांटी व गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. पालोजोरी के भाग 25 से अनिमा सोरेन ने 8652 मतों के भारी अंतर से उषा हांसदा को पराजित किया. सारठ-भाग 20जिप सदस्यजीते-रीता देवीमत मिला-6034हारे-परिमल कुमार सिंहमत मिला-5670जीत का अंतर-364चांदो मंडल-5570मंजीत कुमार चौधरी-3839रघुनंदन प्रसाद सिंह-1476यदुनंदन प्रसाद भोक्ता-1462महेंद्र प्रसाद राणा-555बदन दत्त-645बिनोद मुर्मू-508बिनोद कुमार मंडल-651पालोजोरी-भाग संख्या 25जिप सदस्यजीते-अनिमा सोरेनमत मिला-13839हारे-उषा हासंदामत मिला-5187जीत का अंतर-8652छाया कोल-3881सावित्री टुडू-2402
BREAKING NEWS
???? ?????? ?? ??? ???? ???? ???? ?? ??? ????? ?????????
कृषि मंत्री की बहन रीता देवी सारठ से जिप सदस्य निर्वाचित फोटो संख्या-1,2मधुपुर. पंचायत चुनाव में देवघर जिला का हॉट सीट कहा जाने वाला सारठ के भाग 20 से कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है. रीता देवी ने निवर्तमान जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement