देवघर: दाजिर्लिंग एक्सप्रेस के एसी बोगी में हुई लिफ्टिंग के सामानों की तलाश में बर्धमान रेल पुलिस ने नगर पुलिस की सहायता से तिवारी चौक, हनुमान टिकरी व टावर चौक के समीप मोबाइल दुकान में बुधवार देर रात छापेमारी की. बर्धमान रेल थाने के एसआइ सुनील चटर्जी के नेतृत्व में यहां छापेमारी टीम पहुंची. उक्त छापेमारी हनुमान टिकरी निवासी गिरफ्तार बउआ की निशानदेही पर की जा रही थी. बउआ को रेल पुलिस ने बर्धमान से गिरफ्तार कर साथ में लाया है.
बर्धमान रेल पुलिस बउआ के दो साथियों विकास मंडल व प्रवीण मंडल की भी तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि मई महीने में दाजिर्लिंग एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे एक यात्री की कीमती मोबाइल, पर्स, लैपटॉप व एटीएम आदि लूट लिया था. उक्त यात्री के एटीएम कार्ड से सदर अस्पताल के समीप के एसबीआइ एटीएम से पैसा निकासी का भी पता चला है.
वहीं बउआ ने कीमती मोबाइल कांग्रेस ऑफिस के समीप स्थित रौनक की दुकान में बिक्री करने की बात कबूला है. रौनक के मोबाइल दुकान में मोबाइल बरामदगी के लिये तलाशी जारी है. रेल पुलिस के अनुसार बउआ का संगठित गिरोह है, जो हावड़ा-दिल्ली रेल खंड में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों पर लिफ्टिंग करता है. विभिन्न रेल थाने में इनलोगों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज है. छापेमारी टीम में बर्धमान रेल थाने के एएसआइ सीएन बारबल सहित दर्जनों जवान शामिल थे. मौके पर नगर थाने के एएसआइ बीके सिंह, दिनेश्वर सिंह समेत दर्जनों सशस्त्र जवान भी उपस्थित थे.