दुमका: झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय की प्रक्षेत्रीय इकाई ने वीसी डॉ एम बशीर अहमद खान का घेराव किया.
कर्मचारी नेताओं ने बारी-बारी से कुलपति के समक्ष अपनी मांगों को रखा तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की. कुलपति डॉ खान ने शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से लगभग दो घंटे तक वार्ता की.
उन्होंने कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत पहल कर कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयासरत रहे हैं. उन्होंने छात्रों के हित को देखते हुए कामकाज में वापस लौट आने की अपील की.