देवघर: नगर थानांतर्गत कचहरी रोड स्थित कंप्यूटर संस्थान मार्टिनेट इंस्टीच्यूट से चोरों ने पांच कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. पूरा मामला रहस्यमय है. चोर किधर से अंदर घुसा और चोरी कर निकला इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया जाता है कि शनिवार को संस्थान खुला हुआ था. रविवार को साप्ताहिक बंदी थी.
सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संचालक राजेश कुमार सिंह संस्थान खोलने पहुंचे. शटर उठाने के बाद शीशा गेट का लॉक खोल कर अंदर प्रवेश किया तो स्थिति देख होश उड़ गये. अंदर में बने केबिन से यूपीएस समेत पांच एलसीडी मोनिटर, तीन सीपीयू, एक आइएन कंप्यूटिंग सीपीयू, इनवर्टर व स्टेबलाइजर गायब था.
इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने में दी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू सहित ओडी पुलिस अधिकारी सशस्त्र बलों के साथ मामले का जायजा लेने उक्त संस्थान पहुंचे. संस्थान के संचालक श्री सिंह के अनुसार चोरी गयी सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी गयी है. इस मामले में नगर पुलिस ने संस्थान के कई पुराने स्टाफ को बुला कर पूछताछ की है. अब भी दो युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.