देवघर : चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव निवासी हीरा यादव के एटीएम से अवैध निकासी का मामला सामने आया है. उनके एटीएम से तिवारी चौक के समीप के एटीएम काउंटर से निकासी की गयी है. इस संबंध में हीरा ने शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि उनके एटीएम से 19000 रुपये की अवैध निकासी की गयी है.
तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर में शनिवार शाम में वह एक हजार रुपये की निकासी करने गया था. उक्त एटीएम सेंटर में पूर्व से एक लड़का था. हीरा के वहां पहुंचने पर वह निकल गया था. इसके बाद हीरा ने एटीएम के अंदर पहुंच कर रुपया निकासी का प्रोसेस किया किंतु नहीं निकला. इसके बाद वह ट्रेनिंग सेंटर के एटीएम काउंटर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में एसएमएस आया कि उसके खाते से 19000 रुपये की निकासी हो गयी.
झुलसी महिला की मौत : देवघर. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाजरत दुमका जिलांतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के नवजोरा गांव निवासी महिला दुलारी देवी (30) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई दुमका जिले के ही तालझारी थाना क्षेत्र के सांपडहर गांव निवासी विनय भंडारी ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने उनकी बहन को जला दिया था. इलाज के लिए यहां लाने के बाद उसने बयान भी दिया था.