35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनाइटेड बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास, तोड़-फोड़

– प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद भी सतर्क नहीं हुआ बैंक व पुलिस – पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हैं चोर देवघर : शनिवार रात को चोरों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर में चोरी का प्रयास किया. सुबह इसकी सूचना मिलते ही एटीएम संचालित करने वाले […]

– प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद भी सतर्क नहीं हुआ बैंक व पुलिस

– पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हैं चोर

देवघर : शनिवार रात को चोरों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के तिवारी चौक स्थित एटीएम काउंटर में चोरी का प्रयास किया. सुबह इसकी सूचना मिलते ही एटीएम संचालित करने वाले एनसीआर कॉर्पोरेशन के इंजीनियर नीरज कुमार, कॉस्टोडियन मुकेश कुमार सिंह व यूपीएस इंजीनियर अजित पहुंचे.

मामले की जानकारी लेने के बाद वरीय अधिकारियों को मोबाइल पर सूचना दी गयी. घटना से बैंक अधिकारियों को भी अवगत कराया गया.

बैक रूम का दरवाजा तोड़ प्रवेश किया अंदर

चोर एटीएम काउंटर के बैक रूम को खोलने का प्रयास किया. नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया. इसे बाद अंदर बिजली के बोर्ड, यूपीएस व स्वीच आदि को तोड़ा. इसके बाद एटीएम का स्ट्रांग को तोड़ने का प्रयास किया. नहीं तोड़ पाया तो चोर फरार हो गया. एनसीआर इंजीनियर नीरज के अनुसार एटीएम का पैसा बच गया. चोर नहीं ले जा सके.

थाने को नहीं दी सूचना

मामले की सूचना थाना में नहीं दी गयी. बिना थाना को सूचना दिये ही क्षतिग्रस्त सामानों की रिपेयरिंग कर लिया. पूछने पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि थाने को सूचित कर खुद क्यों परेशानी लें. कुछ सामान तो नहीं गया. चोरी होती तो थाने को सूचना देते.

शुक्रवार को प्रभात खबर ने उठाया था मामला

एटीएम की सुरक्षा को लेकर प्रभात खबर ने मामला उठाया था. बीते शुक्रवार को इस आशय की खबर छपी थी. खबर में एसपी सहित बैंक अधिकारियों का पक्ष भी था. इसके बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई. वहीं बैंक प्रशासन भी नहीं जाग पाये.

पुलिस नहीं रोक पा रही चोरी

चोर पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हैं. अगर पुलिस की कड़ी गश्ती होती तो शायद घटना रुक सकती थी.

बैंक अधिकारी कतराते रहे बोलने से

इस संबंध में बैंक अधिकारी बोलने से कतराते रहे. बैंक अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया. उनसे बात भी हुई, किंतु वे यह कहते हुए टाल गये कि वे प्रेस को अधिकारिक बयान नहीं दे सकते.

एसपी प्रभात कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर 9470591079 व प्राइवेट नंबर पर कॉल किया गया किंतु रिसीव नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें