एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन के पहला त्रैवार्षिक आयोजन में जुटे बैंककर्मी
देवघर : भारतीय स्टेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन की देवघर आंचलिक समिति की प्रथम त्रैवार्षिक आमसभा रविवार को नगर भवन में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने दीप प्रज्वलित कर इसका उदघाटन किया.
अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि बैंक विश्वास पर चलता है. चूंकि पूरे विश्व में प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है. तो ऐसे में बैंकों को पूरी तरह से जनता का भरोसा जीतना होगा. एसबीआइ न सिर्फ देश में बल्कि विश्व में सबसे बड़ा बैंक है. इसलिए बैंक कर्मियों (अधिकारियों व कर्मचारियों) पर जिम्मेवारी भी बढ़ी है.
बड़ा बैंक होने के नाते इस बैंक पर लोगों को भरोसा भी काफी बढ़ा है. देश के बैंकों को अब निजी व कॉरपोरेट बैंकों तथा विदेशी बैंकों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है. अत: बैंकों को ग्राहकों के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा. इसके अलावा सीडी रेशियो को बेहतर बनाने की आवश्यकता है.
आज झारखंड के लोगों का बैंकों में जमा 67 फीसदी राशि देश के दूसरे राज्यों में चली जाती है. यही कारण है कि यहां का सीडी रेशियो 33 से 34 फीसदी है. उन्होंने कहा कि बैंक बड़ी चतुराई से कृषि ऋ ण के बदले ट्रैक्टर दे रही है जबकि उसका धड़ल्ले से कॉमर्शियल उपयोग हो रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में चिट फंड कंपनियां जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है. इसके लिए बैंकिंग सिस्टम दोषी है.
संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए प्रबंधन से करनी है बात : महासचिव
पटना सर्किल (मंडल) के महासचिव शिवाजी सिंह ने कहा कि सरकार की हमारे उपर जवाबदेही है. मगर वह हमारी सुरक्षा व समस्याओं की अनदेखी कर रही है. वेज मैनेजमेंट की यहां बड़ी समस्या है.
यही वजह है कि कालांतर में एसबीआइ क्लर्क का वेतन जिले के एक कांस्टेबल से भी कम है. परिणाम सामने है. हाल के दिनों में बैंक में 30 हजार क्लर्को की बहाली हुई थी.
मगर तीन महीने के दौरान उनमें से 20 हजार कर्मियों ने नौकरी छोड़ दी. वेतन बढ़ने की बात तो होती है. तो सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का गला दबा देती है. वेतन पुनरीक्षण के मुद्दे पर 19 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है.
फिलहाल विभिन्न मुद्दों को लेकर देवघर मॉड्यूल के ऑफिसर्स एसो. की पहली त्रै-वार्षिक आमसभा में चर्चा होनी है.
समारोह की अध्यक्षता एसबीआइ पटना सर्किल ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने की. जबकि समारोह का संचालन आंचिलक समिति के उपाध्यक्ष कल्याण कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे. इससे पूर्व संजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया. आमसभा में आंचलिक अध्यक्ष संजीव कुमार झा, आंचलिक सहायक महासचिव सुशील कुमार दास, क्षेत्रीय सचिव सीपी साह, एसबीआइ ऑफिसर्स एसो. को-ऑपरेटिव समिति के सचिव घनश्याम प्रसाद श्रीवास्तव,राघवेंद्र सिंह, शंकर कुमार दास, नरेंद्र कुमार दत्त, मानकी देवगन, जितेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, राजीव कुमार,राजेश केसरी, रतन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ऑफिसर्स ने भाग लिया.
दो प्रमुख एजेंडे पर हुई चर्चा
पटना सर्किल के महासचिव शिवाजी सिंह ने कहा कि आमसभा का दो एजेंडा है. पहला बैंक अधिकारियों को लगातार हो रही समस्या पर चर्चा हुई. इसके अलावा संगठन को और कैसे मजबूत बनाया जाय. इस पर चर्चा हुई. समस्याओं पर विचार करते हुए मैनेजमेंट से किन मुद्दों पर चर्चा करनी है. उस विंदु पर रणनीति बनी.