36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेयरी विकास पर किसानों को करेंगे प्रोत्साहित : प्रमुख

मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास की रूपरेखा तैयार करने व विकास योजनाओं की स्वीकृति को लेकर शनिवार को किसान प्रशिक्षण भवन में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में योजनाओं के संचालन, कृषि, सिंचाई, पशुपालन समेत अन्य की जानकारी लेते हुए […]

मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास की रूपरेखा तैयार करने व विकास योजनाओं की स्वीकृति को लेकर शनिवार को किसान प्रशिक्षण भवन में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में योजनाओं के संचालन, कृषि, सिंचाई, पशुपालन समेत अन्य की जानकारी लेते हुए स्वीकृति पर सहमति बनी.

प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि फसल की उपज में वृद्धि को लेकर सभी क्षेत्रों में सिंचाई संसाधन को विकसित करने पर बल दिया जायेगा. साथ ही पंजीकृत खेती को लेकर किसानों को ट्रैक्टर, सिंचाई पंप व बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को डेयरी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक किसानों को कम से कम चार गाय ऋण के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे.

कई गांव में लगेंगे लिफ्ट एरिगेशन
बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि जल प्रक्षेत्र विकास को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जाभागुडी, दलहा, मिसरना, साप्तर, गोविंदपुर जैसे नदी किनारे बसे पंचायत व गांव में लिफ्ट एरिगेशन लगवाये जायेंगे. इसे लेकर बैठक में प्रस्ताव लिये गये हैं. वहीं रोपण व बागवानी, फुल की खेती, भूमि सुधार, परती जमीन को उपयोग में लाने, पशुपालन, मुरगी पालन को विकसित करने, मछली पालन, कृषि उद्योग, हस्तशिल्प के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रखंड क्षेत्र के सलैया गांव में स्थित बकुलिया झरना को पर्यटन स्थल बनाये जाने पर चर्चा की गयी. वहीं बुढैश्वरी मंदिर में विद्युतीकरण, पार्क का निर्माण आदि पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें