27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?????: ?????? ??????? ??? ????? ?????? ?? ??????

नये साल के जश्न की तैयारीत्रिकुट पर्वत: पहाड़ी वादियों में उठाएं पिकनिक का रोमांचसंवाददाता, देवघर नये साल के आरंभ होने को कुछ ही दिन शेष बचे हैं. देवघर में सैलानियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है. पिकनिक के लिए देवघर में कई पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पॉट हैं जो प्रकृति की मनाेरम वादियों […]

नये साल के जश्न की तैयारीत्रिकुट पर्वत: पहाड़ी वादियों में उठाएं पिकनिक का रोमांचसंवाददाता, देवघर नये साल के आरंभ होने को कुछ ही दिन शेष बचे हैं. देवघर में सैलानियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है. पिकनिक के लिए देवघर में कई पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पॉट हैं जो प्रकृति की मनाेरम वादियों के बीच सैलानियों व स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इनमें त्रिकुट पर्वत, नंदन पहाड़, तपोवन पर्वत, बुढ़ई पर्वत, सिकटिया बराज, पावै पहाड़, फुलजोरी पहाड़ आदि प्रमुख हैं. पिकनिक का आनंद उठाने के लिए ये सबसे उपयुक्त स्थलों में से एक हैं. त्रिकुट पर्वतदेवघर में कई पिकनिक स्पॉट हैं. लेकिन प्राकृति की गोद में बसा त्रिकुट पर्वत पिकनिक के लिए सबसे बेहतर स्थल जाना जाता है. त्रिकुट पहाड़ की तलहटियों में पहाड़ी वादियों के बीच पिकनिक का रोमांच उठाने का एक अलग ही आनंद है. पिकनिक मनाने संताल परगना के कई जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से पर्यटक त्रिकुट पहाड़ की तराई में पहुंचते हैं. रोप-वे का भी आनंद उठायें त्रिकुट पहाड़ के आसपास पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ एक बड़ा पर्यटक केंद्र भी है. परिवार के साथ पिकनिक में स्वादिष्ट व्यंजनों का लुप्त उठाने के साथ-साथ झारखंड का एकमात्र रोप-वे का भी आनंद उठा सकते हैं. बच्चे व परिजनों के साथ पहाड़ की वादियों का भी लुप्त उठा सकते हैं. कैसे पहुंचे त्रिकुट पहाड़ देवघर-दुमका रोड के किनारे त्रिकुट पहाड़ देवघर शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है. टावर चौक व बजरंगी चौक के समीप से ऑटो व अन्य चारपहिया वाहन किराये पर त्रिकुट पहाड़ के लिए जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें