नि:शक्त बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाये हुनरफोटो मेल से सारवां. समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शक्त बच्चों के बीच एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी परिसर में बीइइओ बच्चु रजक की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर गुब्बारा रेस, सुलेख, जलेबी रेस, माला गुंथो, देश भक्ति गीत सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बैलून रेस में अर्जुन, संतोष, सुहीमाता, सुलेख में तन्नु, मुस्कान, पूजा, सूई धागा में ललिता, करन, प्रियंका, माला गुथा में हरि, मुनाजीर, सुमन, जलेबी रेस में अनिल, राहुल, कविता, कुरसी रेस में ललिता, पूजा, जयकुमार, देशभक्ति में तन्नु, पूजा, राहुल विजयी घोषित किये गये. मौके पर चयनित प्रतिभागियों को बीइइओ के द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीपीओ, नीरवानी खालको, अनिता कुमारी, कुंदन ‘कर,अनुप दुबे उपस्थित थे. प्रतियोगिता का संचालन अमरेंद्रनाथ तिवारी ने किया.मुखिया प्रत्याशियों को मिले निर्देशफोटो मेल से सारवां. प्रखंड सभागर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मुखिया प्रत्याशियों की बैठक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका संह व अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. आरओ द्वय ने प्रत्याशियों को नियमावली की जानकारी दी. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग नहीं करने का निर्देश दिया. आरओ ने कहा कि प्रत्याशी व अभिकर्ता अपने साथ परिचय पत्र अवश्य साथ रखें. आयोग द्वारा तय स्थान पर रह कर ही मतगणना कार्य देखें. साथ ही कहा कि तेरह दिसंबर को बेजुकुरा, नारंगी, पहारिया व सारवां, 14 दिसंबर को कुशमाहा, रक्ति, भंडारो, दोंदिया, जियाखाड़ा, 15 दिसंबर को डहुवा, लखोरिया, डकाय, बनवरिया, बंदाजोरी पंचायत की मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अभिकर्ता व प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर मोबाइल, पानी आदि साथ मेंं न ले जायें अन्यथा उनके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर जेएसएस विनोद दास, बीएओ विजय कुमार देव, बीएचओ एसके चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.आग से खलिहान में रखा धान जलाफोटो मेल सेसारवां. थाना क्षेत्र के झिकटी गांव के मुनियांतरी टोला में विगत रात्रि को किसान उमेश वर्मा के खलिहान में आगलग जाने से सौ मन धन जल कर राख हो गई. पीड़ित किसान द्वारा सीओ को आवेदन देकर बताया खलिहान में खेत से काट कर लाये गये धान का बीड़ा पीटने के लिये इकट्ठा कर रखा गया था. जिसमें अचानक आग लग गई व सारा धान जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया. बीडीओ ने की बैंकर्स के साथ बैठक, एलइओ ने कहाखामी बता कर आवेदन लौटा देते हैं बैंकसारवां. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ धीरेंद्र कुमार द्वारा किसानों को केसीसी व एसएचजी ग्रुप के महिलाओं को आजीविका लाेन तथा मुद्रा बैंक ऋण उपलब्ध कराने को लेकर बैंकर्स की बैठक की गई. इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक केसीसी व अन्य ऋण उपलब्ध कराये गये. ऋण के संबंध मेंं जानकारी ली गई. मौके पर एलइओ अनिता मित्र ने कहा सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर जब एसएचजी महिला ग्रुप को ऋण को लेकर आवेदन बैंक को भेजा जाता है तो खामी बता कर उसे वापस लौटा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिला आज भी समाज की मुख्यधारा से काफी पीछे है. तीन बार बैंक का चक्कर लगा कर हार जाती है. इस अवसर पर एलडीएम टीएल राम ,एसबीआइ के आनंद झा, सिंडिकेट बैंक के सीबी रमण, ग्रामीण वनांचल बैंक के राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे.13 वर्षीय बच्चे के मुंह में अज्ञात बीमारीइलाज के लिए मदद की आसफोटो मेल सेसारवां. मड़वा प्राथमिक विद्यालय के पांचवी कक्षा के छात्र 13 वर्षीय शिबु के मुंह में मांस का लोथड़ा बढ़ जाने से वह कुछ भी बोलने, खाने-पीने में परेशान है. पिता दिनेश पंडित ने बताया कि शिबु की बचपन से ही ऐसी हालत है. इलाज के लिए घर का सामान तक दिये. रांची के अलावा मानगो अस्पताल टाटा में इलाज कराया, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज करने में असमर्थता जतायी. अब बेटे का इलाज बेंगलुरू में कराना है. इसमें काफी राशि खर्च आयेगी. बीपीएल परिवार का रहने के कारण हम लाेगों के पास इतने पैसे भी नहीं हैं. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे दिनेश ने बेटे के इलाज के इलाज के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों से मदद की अपील की है.
??:???? ?????? ?? ??????????? ??? ?????? ????
नि:शक्त बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाये हुनरफोटो मेल से सारवां. समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शक्त बच्चों के बीच एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी परिसर में बीइइओ बच्चु रजक की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर गुब्बारा रेस, सुलेख, जलेबी रेस, माला गुंथो, देश भक्ति गीत सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement