17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ?????????-???????? ????? ?? ??? ??? ??? ???? ????

ओके :: श्रीकृष्ण-रुक्मिनी विवाह की सरस कथा सुन झूमे भक्त फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरनारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान एवं श्री राधे कृष्ण सेवा मंडल देवघर के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन आर मित्रा परिसर में किया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध कथावाचक पं उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज भागवत कथा […]

ओके :: श्रीकृष्ण-रुक्मिनी विवाह की सरस कथा सुन झूमे भक्त फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरनारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान एवं श्री राधे कृष्ण सेवा मंडल देवघर के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन आर मित्रा परिसर में किया जा रहा है. इसमें प्रसिद्ध कथावाचक पं उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण-रुक्मिनी विवाह का सरस रूप प्रस्तुत कर श्राेताओं को झूमा दिया. कथा के छठे दिन महाराज जी ने भगवान श्रीकृष्ण के हाथों कंश वध की कहानी को सुनाया. उन्होंने कहा कि मथुरा का राजा कंश ने माता देवकी और बासुदेव जी के छह पुत्रों का वध कर दिया. भगवान श्रीकृष्ण पापी राजा कंश का संहारकर मथुरा में रामराज्य लाया. मौके पर भगवान श्रीकृष्ण और रुकमिनी विवाह का प्रसंग भी सुनाया. इसे सुन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गये. उन्होंंने शिक्षा की महत्ता समझाते हुए अपनाने पर जोर दिया. बचपन में अच्छी शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा का जड़ मजबूत होने से ही आगे फलेगा. इसकी नींव बचपन में ही पड़ती है. इस दौरान कई कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत किये गये. इसे सुन भक्तों ने आनंद उठाया. मंच संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने की. हारमोनियम पर रामवीर सिंह परमार, वाइलेन पर संतोष कुमार डांगर, गायक में श्रीधर चतुर्वेदी व तबला पर कुलदीप सिंह साथ दे रहे थे. इसे सफल बनाने में मुख्य यजमान कार्तिक नाथ खवाड़े, कैलाश सालवी, फतह सिंह, विनय तिवारी, बिहारी लाल झा, सेठ पुष्कर राज तायल, धर्मेंद्र अग्रवाल, अजीत तिवारी, पल्लव सिंह, विनीत अग्रवाल, बादल तिवारी, बासुदेव, संदीप, गौतम तिवारी, ऋषभ यादव, बमबम सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें