बीपीएम ने प्रेरकों के साथ बैठक में दिये निर्देश 15 तक जमा करें ग्रामीणों का खाता फोटोः- बैठक करते बीपीएम व बैठक में भाग लेते प्रेरक प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में मंगलवार को बीपीएम अजय चंद्र सिंह ने लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीपीएम ने बताया कि कार्य प्रगति प्रतिवेदन के अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभुकों की सूची हर हाल में 15 दिसंबर तक जमा कर दिया जाये. इसके अलावे परीक्षा में शामिल नवसाक्षरों के प्रमाण पत्रों का वितरण भी करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रेरक अपने-अपने पंचायत से 100-100 लोगों की सूची जमा करेंगे जो प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं. मौके पर प्रेरक विपीन तिवारी, एजाज अंसारी, सपन कुमार दे, मनताज अंसारी, देवकी किरण हॉसदा, हरिहर हांसदा, गुड्डी कुमारी, अजित कुमार राय, जगदिश मुर्मू, महाफूल हेंब्रम, सुनिता हेंब्रम, स्वाति सोरेन, आशिष कुमार रूज, सम्पा कुमारी, सिवली कुमारी, बेबी दत्ता, अल्पना दास, महामती हॉसदा, सरिता तिवारी, प्रकाश चन्द्र पाल, सोनमिरू टुडू, एकादशी मंडल, मो रिजवान अंसारी आदि थे.
15 ?? ??? ???? ????????? ?? ????
बीपीएम ने प्रेरकों के साथ बैठक में दिये निर्देश 15 तक जमा करें ग्रामीणों का खाता फोटोः- बैठक करते बीपीएम व बैठक में भाग लेते प्रेरक प्रतिनिधि, पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में मंगलवार को बीपीएम अजय चंद्र सिंह ने लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीपीएम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement