मधुपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआडाबर निवासी बेंजामिन हांसदा की उसके मित्र बालकिशोर सोरेन व उसके परिजनों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शव के साथ आरोपित बालकिशोर व पत्नी विनीता को दो दिनों तक बंधक बना कर अपने घर में रखा.
घटना की जानकारी पुलिस को गुरुवार को मिली. पुलिस ने महुआडाबर में छापेमारी कर लाश को अपने कब्जे में लिया व दोनों बंधक बने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
बेंजामिन व बालकिशोर गहरे दोस्त थे
मृतक की पत्नी सोजो बेसरा ने पुलिस को बताया कि बालकिशोर व बेंजामिन दोनों गहरे मित्र थे. मोहनपुर थाना अंतर्गत घोरमारा के बांक टमकिया निवासी बालकिशोर सोरेन मधुपुर के पसिया पशु अस्पताल में अनुसेवक के रूप में कार्यरत था. वह अपनी पत्नी अनिता सोरेन व दो पुत्री के साथ पसिया में ही रहता था.
दोनों के साथ में घर बाहर आना जाना था. गत शनिवार को बालकिशोर उसके घर आया और बेंजामिन को अपने साथ बांक टमकिया ले गया. इसके बाद बालकिशोर व उसकी पत्नी ने मंगलवार रात नौ बजे टेंपो से बेंजामिन का शव उसके घर रख कर भागने लगा. बेंजामिन के गला व सिर में गहरा जख्म था इसलिए उन्हें पूरी आशंका है कि बालकिशोर उसकी पत्नी विनीता, भाई किशन सोरेन व कृष्णा सोरेन ने मिल हत्या कर दिया है.
इधर, बालकिशोर ने बताया कि बेंजामिन को सिर में तेज दर्द उठा था. इलाज के लिए उसे घोरमारा से टेंपो से देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों में चर्चा है कि इस हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला है. बताया जाता है कि शव को दो दिनों तक घर में रख कर पंचायती द्वारा सुलहनामा का प्रयास भी किया गया. लेकिन मामला नहीं बना और थाना जा पहुंचा. पुलिस ने मृतक की पत्नी साजो बेसरा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए मोहनपुर थाना भेज दिया है. जिसमें चारों को नामजद किया गया है.