कोलकाता : आखिरकार कोलकाता नगर निगम ने रियायती दर पर सब्जियों की बिक्री शुरू कर दी. मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी रियायती दर पर गुरुवार से निगम के 18 बाजारों में सब्जियां बेची जायेंगी.
इस एलान को हकीकत का रूप देने में एक सप्ताह की देरी हो गयी. पिछले गुरुवार के बजाय इस बुधवार से निगम के बाजारों में रियायती दर सब्जियों का बिकना शुरू हुआ और वह भी केवल छह बाजारों में.
बुधवार सवेरे आठ बजे से श्यामबाजार मार्केट, मानिकतला मार्केट, नतून बाजार, एसएस हॉग मार्केट (न्यू मार्केट) इत्यादि में सब्जियों की बिक्री शुरू हुई. रियायती दर पर सब्जी बेचने का यह सिलसिला सब्जियों की कीमत में कमी आने तक जारी रहेगी. निगम की इस योजना के तहत किसान सीधे अपनी सब्जी यहां बेच रहे हैं.
आम लोगों को सुविधा पहुंचाने एवं महंगाई से थोड़ी राहत दिलाने के लिए निगम सब्जी उगानेवाले किसानों को अपने बाजारों में जगह दे रहा है, वही सब्जी लाने की लिए राज्य सरकार ने एयरकंडीशन वाहनों की व्यवस्था की है.
उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, हावड़ा, हुगली, मुर्शिदाबाद व पूर्वी मेदिनीपुर जिलों के किसान सब्जी बेच रहे हैं. निगम द्वारा की गयी इस व्यवस्था से ग्राहकों को बाजार दर से पांच से 10 रुपये प्रति किलो कम कीमत पर सब्जियां मिल रही हैं.