– विजय कुमार –
– शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की लंबी फौज, फिर भी
देवघर : डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज जसीडीह में स्नातक खंड एक, दो एवं तीन (कला व वाणिज्य संकाय) की कक्षाएं बमुश्किल संचालित होती है. वर्तमान में स्नातक (सत्र 12-13) खंड एक का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. स्नातक (सत्र 13-14) खंड एक में दाखिला चल रहा है.
कई छात्र स्नातक खंड दो के अंक पत्र का इंतजार कर रहे हैं. स्नातक खंड तीन का अंक पत्र कॉलेज के काउंटर से बांटा जा रहा है. कॉलेज प्रशासन स्नातक खंड एक में दाखिले क्लोज करने के बाद वर्ग कक्ष शुरू करने का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन कॉलेज के पास वर्तमान में वर्ग कक्ष संचालन के लिए मास्टर रूटीन तक उपलब्ध नहीं है. कॉलेज के दाखिला पंजी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 12-13 में स्नातक खंड एक में 496 एवं सत्र 11
12 में स्नातक खंड एक में 205 दाखिला हुआ था.
45 टीचिंग व 43 नन-टीचिंग हैं कार्यरत : वर्ष 1979 से संचालित डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज जसीडीह को सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका से स्नातक डिग्री तक की स्थायी संबंधन प्राप्त है. कॉलेज में 45 शिक्षक एवं 43 शिक्षकेतर कर्मचारी (तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय) कार्यरत हैं.
प्रबंधन के अनुसार कॉलेज में शिक्षकों का स्वीकृत पद 69, तृतीय वर्ग के 20 एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों के स्वीकृत पद 25 हैं.
कॉलेज को मिलता है अनुदान : वित्तीय वर्ष 12-13 में कॉलेज को 10.80 लाख रुपये कॉलेज को अनुदान प्राप्त हुआ था. कॉलेज को प्रथम संबंधन वर्ष 1983 में मिला. एकीकृत बिहार में राज्य सरकार द्वारा स्थायी संबंधन 14 अक्तूबर 1999 को मिला. यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (यूजीसी) द्वारा 05.08.2013 को सूची बद्ध किया गया.