डिग्री वन में असफल छात्रों को ग्रेस देकर पास करने की मांग
देवघर : स्नातक सत्र 11-13 की खंड एक की परीक्षा में सभी असफल परीक्षार्थियों को ग्रेस देकर पास करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के तीनों कॉलेजों में सोमवार को तालाबंदी की.
इस वजह से कॉलेजों में वर्ग कक्ष सहित कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा. तालाबंदी कराने के लिए रमा देवी बाजला महिला कॉलेज पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ एक महिला एसआइ ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए झूठे मुकदमा में फंसाने का धौंस दी. इसके बाद कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया. देखते ही देखते बाजला कॉलेज मुख्य रोड को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. गुस्साये छात्र महिला एसआइ को अविलंब निलंबित करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे.