17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 से 18 तक चलेगी मतगणना मतगणना की व्यवस्था में जुटा प्रशासन,

देवघर : दो चरणों के पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद अब मतों की गिनती की तैयारी की जा रही है. हालांकि पांच दिसंबर को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव अभी बांकी है. बावजूद प्रशासन देवघर व मधुपुर में तीनों चरणों के मतों की गिनती निर्धारित तिथि से शुरू करने के लिए तैयारी तेज […]

देवघर : दो चरणों के पंचायत चुनाव के समाप्त होने के बाद अब मतों की गिनती की तैयारी की जा रही है. हालांकि पांच दिसंबर को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव अभी बांकी है. बावजूद प्रशासन देवघर व मधुपुर में तीनों चरणों के मतों की गिनती निर्धारित तिथि से शुरू करने के लिए तैयारी तेज कर दी है.

तीनों चरणों की मतगणना 13 से 18 दिसंबर तक चलेगी. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. छह दिसंबर को मतगणना की तैयारी के लिए डीसी बैठक करेंगे व निर्धारित तिथियों पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. तय रूपरेखा के अनुसार देवघर अनुमंडल के प्रखंडों के मतों की गिनती देवघर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में होगी व मधुपुर अनुमंडल के प्रखंडों के मतों की गिनती मधुपुर कॉलेज व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल के स्ट्रांगम रुम में होगी. 13 से 18 दिसंबर तक सुबह आठ बजे से संध्या 7:30 तक मतों की गिनती होगी. बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर शशिप्रकाश झा, एसडीओ एसके गुप्ता व उप निर्वाचन पदाधिकारी सुधीर कुमारद दास ने मतगणना की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया. छह से दस दिसंबर के बीच मतगणना करने वाले कर्मियों की ट्रेनिंग होगी.

14 से 16 काउंटर बनाये जायेंगे : मतगणना के लिए प्रत्येक प्रखंड का एक अलग हॉल होगा. इसमें 14 से 16 काउंटर बनाये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना हॉल में टेबुलों की संख्या वार्ड की संख्या के हिसाब से होगी. अगर किसी पंचायत में सबसे अधिक वार्ड की संख्या 16 होगी तो मतगणना कक्ष में 16 टेबुल होगा. उद्देश्य यह होगा कि एक ही विशेष पंचायत के अधीन सभी मतदान केंद्रों के मतों की गिनती प्रारंभ हो जाये. टेबुल की संख्या पर अंतिम निर्णय छह दिसंबर को ही होगा.

वार्ड प्रत्याशी छोड़कर सभी रख सकते हैं अभिकर्ता : आयोग के अनुसार मतगणना के दौरान वार्ड सदस्य के प्रत्याशी को गणन अभिकर्ता नियुक्त करने का अधिकार नहीं है. वार्ड प्रत्याशी को स्वयं मतगणना के दौरान संबंधित वार्ड के टेबुल के पास रहना होगा. जबकि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी टेबुल की संख्या के अनुसार यानी से 14 से 16 गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं. सभी पदों के गणन अभिकर्ता के लिए निर्वाची पदाधिकारी के पास प्रपत्र-12 लेने की होड़ मची हुई है.

एक साथ सभी पदों की होगी गिनती: मतों की गिनती पंचायतवार, बूथवार व पदवार की जायेगी. यानी एक साथ सभी पदों की गिनती शुरू हो जायेगी. वज्र गृह से बैलेट बॉक्स क्रमवार निकाला जायेगा व टुेबल संख्या एक पर रखा जायेगा. इसके बाद बैलेट बॉक्स खोलकर बैलेट पेपर निकाला जायेगा व अभिकर्ता को पहचान की अनुमति दी जायेगी. बैलेट पेपर की गिनती पदों के अनुसार होगा. एक पंचायत में जितना वार्ड होगा, उस वार्ड के बूथ में सभी चार पदों वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े वोटों की गिनती कर ली जायेगी. पंचायतवार गिनती में वार्ड सदस्य, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पदों का परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. जबकि जिला परिषद सदस्य प्रत्याशियों के पक्ष में पड़े वोटों को जोड़कर अगले क्रम के पंचायत की गिनती में जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें