Advertisement
तीसरे फेज में 471 बूथ अतिसंवेदनशील
देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 का तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा की चाक–चौबंद होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से तीसरे फेज में 823 में से 471 बूथों को अतिसंवेदशील घोषित किया […]
देवघर : त्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 का तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान पांच दिसंबर को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा की चाक–चौबंद होगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से तीसरे फेज में 823 में से 471 बूथों को अतिसंवेदशील घोषित किया गया है जबकि 293 बूथ संवेदनशील श्रेणी में हैं. मात्र 59 बूथ ही सामान्य हैं.
इन बूथों पर सशस्त्र बल की तैनाती होगी. इसके अलावा मोटरसाइकिल गश्ती व फ्लाइंग स्क्वायड की सुरक्षा भी रहेगी.
पालोजोरी : पंचायत चुनाव को सफलापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार व मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने बैठक की.
पदाधिकारी बूथों में सुविधा बहाली पर चर्चा की व बूथों पर हर संभव सुविधा बहाल हो इसके लिए चुनाव के लिए बनाये गये कोषांगों अधिकारियों व कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टी चार दिसंबर की संध्या तक पहुंच जाएगी. मतदान केन्द्राें में बिजली, पानी, रैम्प आदि की सुविधा बहाल है या नहीं इसका अंतिम वेरिफिकेशन करने का निर्देश भी उन्होंने दिया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्वाधीन चन्द्र साहा, बीपीआरओ बिरेन्द्र राम, बीडब्लूओ सुधीर कुमार, बीइइओ मर्सिला सोरेन, बीपीओ नारायण मंडल, परेश चन्द्र राय, आनंद कुमार, बाबूसर हांसदा, हेलेना हेम्ब्रम, जेई मोहन कुमार, प्रकाश कुमार, भीएलडब्लू संजू कुमारी, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर रूपा कुमारी, निवेदिता नटराज, सीता रानी, पंचायत सचिव सुकदेव राय, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, निखिल कुुमार आदि उपस्थित थे.
सारठ में सर्वाधिक बूथ अंतिसंवेदनशील
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रखंडवार बूथ को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील घोषित किया गया है. सर्वाधिक अतिसंवेदनशील सारठ और मारगोमुंडा में है. सारठ में 181 अतिसंवेदनशील व 114 संवेदनशील बूथ हैं जबकि मारगोमुंडा में 156 बूथ अतिसंवेदनशील और मात्र 18 बूथ ही संवेदनशील हैं. इसके अलावा पालोजोरी में 134 अति संवेदनशील व 161 संवेदनशील बूथो चिन्हित किये गये हैं.
विशेष दंडाधिकारियों की भी हुई प्रतिनियुक्ति
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए तीसरे फेज में विशेष दंडाधिकारियों की अतिरिक्त बल के साथ प्रखंडवार प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके तहत देवघर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता को विशेष दंडाधिकारी के रूप में पालोजोरी में प्रतिनियुक्त किया गया है. डीआरडीए डायरेक्टर शशि प्रकाश झा को विशेष दण्डाधिकारी के रूप में मारगोमुंडा में प्रतिनियुक्त किया गया है वहीं सीओ मधुपुर संजय कुमार प्रसाद को सारठ प्रखंड के चितरा थाना में विशेष दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को पूर्ण संवेदनशील बनाते हुए मारगोमुंडा प्रखंड में दो कलस्टर का भी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement