देवघर: बाइकर्स पुलिस द्वारा बेलाबगान के समीप से ओवर टेक कर सोमवार शाम को पकडे. गये तीनों छात्रों को नगर पुलिस ने मंगलवार को एक पुराने कांड के आरोप में कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने इन तीनों छात्रों विटू उर्फ विक्की कुमार, नवीन कुमार महथा व विकास कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के अनुसार इन तीनों छात्रों को नगर थाना कांड संख्या 365/12 में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में विटू व विक्की नामजद आरोपित था. वहीं अन्य दोनों अप्राथमिक आरोपित रहा है. बताते चलें कि तीनों छात्र बाइक पर सत्संग चौक की तरफ से जसीडीह रोड में जा रहे थे. नजर पड.ते ही बाइकर्स पुलिस ने बाइक सवार को ओवर टेक कर रोका. पहले तीनों छात्रों को बिना कुछ बोले पिटाई की थी.
स्थानीय एक युवक ने अपनी मोबाइल से इस दृश्य की फोटो भी लिया था. यह देख बाइकर्स जवान भडक गया और तसवीर लेने वाले युवक की भी पिटाई कर मोबाइल का डाटा डिलिट कर दिया था. धीरे-धीरे लोगों की भीड. जुटने लगे थे. सभी ने बाइकर्स पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया. इस बीच मुश्किलें बढ.ता देख जवानों ने तीनों छात्रों सहित उसकी बाइक को जब्त कर नगर थाना के हवाले कर दिया था.