28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ????? ??? ?? ?? ?? 2.50 ??? ?? ????

रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से 2.50 लाख की चोरी- घर के सभी सदस्य छठ पूजा में पैतृक घर सुल्तानगंज गये थे – एक केयर टेकर को दी गयी थी घर की जिम्मेवारी- नकद 15 हजार समेत एलइडी टीवी, सिलिंडर अौर स्वर्ण व चांदी के आभूषण ले गये चोर- सोमवार की सुबह छह बजे देवघर […]

रिटायर्ड आर्मी मैन के घर से 2.50 लाख की चोरी- घर के सभी सदस्य छठ पूजा में पैतृक घर सुल्तानगंज गये थे – एक केयर टेकर को दी गयी थी घर की जिम्मेवारी- नकद 15 हजार समेत एलइडी टीवी, सिलिंडर अौर स्वर्ण व चांदी के आभूषण ले गये चोर- सोमवार की सुबह छह बजे देवघर पहुंचे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा पाया व अंदर सामान बिखरा पड़ा था संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ मुहल्ले से रिटायर्ड आर्मी मैन सुबोध कुमार सिन्हा के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी समेत 2.50 लाख रुपये के आभूषण, कपड़े व घरेलु समान की चोरी कर ली. चोरों ने घरेलु उपयोग में आने वाले गैस सिलिंडर, एलइडी टीवी व महंगी साड़ियां भी नहीं छोड़ी. इस संबंध में रिटायर्ड आर्मी मैन सुबोध कुमार सिन्हा की पत्नी माला सिन्हा ने थाना पहुंच कर घटना की लिखित जानकारी दी है. अपने शिकायत में श्रीमती सिन्हा ने बताया कि सपरिवार वे लोग छठ पूजा के लिए अपने ससुराल सुल्तानगंज गयी हुई थी. इस बीच घर की देखभाल के लिए एक केयर टेकर पर जिम्मेवारी सौंप कर गयी थी. साथ ही एक पारिवारिक मित्र को घर के बाहरी हिस्से में कंस्ट्रक्शन वर्क करवाने को कह कर गये थे. कल शाम तक घर के बाहरी हिस्से में काम हुआ. ठेकेदार ने बताया कि रविवार की शाम तक घर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ देखा है. मगर रात भर में इस तरह की घटना दुखद है. इसी बीच सोमवार की सुबह गृह स्वामी सुबोध कुमार सिन्हा अपने परिवर के सदस्यों के साथ घर पहुंचे. तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अौर घर के अंदर सारा समान बिखरा हुआ था. घटना की सूचना पाकर नगर थाना के एसआइ राजवल्लभ सिंह सदल-बल आर्मी मैन के घर पहुंचे व घटना का जायजा लिया. समाचार लिखे जाने तक गृह स्वामिनी के बयान पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही है. क्या-क्या ले गये चोर आर्मी मैन की पत्नी ने बताया कि चोरों ने घर के दरवाजे पर ताला व कमरे के अंदर के दरवाजे पर ताला तोड़ने के बाद आलमीरा तोड़ा. उसके बाद लॉकर तोड़कर नकद 15 हजार समेत सोने का दो चेन, सोने की सिकड़ी, सोने का टॉप, 10-20 भर की चांदी के आभूषण उड़ा दिये. इसके बाद 15-20 महंगी साड़ियां, एलइडी टीवी व गैस सिलिंडर आदि भी चोरी करके चंपत हो गये. इन सबकी कीमत लगभग दो-ढ़ाई लाख के आसपास आंकी गयी है. नहीं थम रही चोरी की घटनाएंइन दिनों शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले आठ दिनों के दौरान शहरी क्षेत्र के लगभग पांच घरों में बड़ी चोरी की घटनाएं घट चुकी है. इससे लोगों में काफी भय का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें