ऑटाे स्टैंड को जल्द नया पोर्टिको में शिफ्ट करायें : डीआरएमप्रभात इंपैक्टतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एनके सच्चान ने शनिवार को आसनसोल से झाझा के बीच स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान जसीडीह स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक जे पाठक को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर से जल्द ऑटो स्टैंड को नया सरकुलेटिंग एरिया में शिफ्ट करायें. डीआरएम ने कहा कि जिला प्रशासन देवघर से अनुरोध कर ऑटो स्टैंड नया सरकुलेटिंग एरिया में शिफ्ट कराने, ऑटो का आवागमन मार्ग आदि व्यवस्था में सहयोग की मांग करें. ताकि पुराने सरकुलेटिंग एरिया में बढ़ते वाहनों के दबाव को कम कर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करायी जा सके. इसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने ऑटो संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा उर्फ नुनू झा व चालकों से स्टैंड को नया सरकुलेटिंग एरिया में ले जाने को लेकर वार्ता की. साथ ही श्री पाठक ने जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन दे व आरपीएफ एसआइ विनोद कुमार के साथ जिला प्रशासन से संपर्क किया. डीआरएम श्री सच्चान ने जसीडीह के बाद लाहावन व सिमुलतल्ला स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन प्रबंधकों तथा विभागीय पदाधिकारियों को स्टेशन आदि की साफ-सफाई, रेल पटरी, सिग्नल आदि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद वापस लौटने के क्रम में झाझा से आसनसोल तक स्पीड ट्रॉयल कर ट्रेक आदि को चेक किया. इस अवसर पर सीनियर डीओएम अविनास कुमार, सीनियर डीएसटीइ एमके मिश्रा, सीनियर डीइएन टू एमके मीणा, सीनियर आरपीएफ कमांडेट पीके गुप्ता, टीआइ जसीडीह यूके चौधरी, आइडब्लू राजेश कुमार, पीडब्ल्यूआइ अभियंता जय प्रकाश नारायण आदि पदाधिकारी थे.
BREAKING NEWS
???? ?????? ?? ???? ??? ???????? ??? ????? ?????? : ??????
ऑटाे स्टैंड को जल्द नया पोर्टिको में शिफ्ट करायें : डीआरएमप्रभात इंपैक्टतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह आसनसोल डिवीजन के डीआरएम एनके सच्चान ने शनिवार को आसनसोल से झाझा के बीच स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस दौरान जसीडीह स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक जे पाठक को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर से जल्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement