देवघर: इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले देवघर के 36 छात्रों को सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के तहत 10-10 हजार रुपये दिये जायेंगे.
झारखंड अधिविद्य परिषद के सचिव ने पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रलय उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम फॉर कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के तहत वर्ष 2008 से स्कीम लागू होने के बाद छात्रों में स्कॉलरशिप पाने की होड़ है.
स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र : मधुपुर कॉलेज मधुपुर के सौमया राय, अभिषेक सिद्धार्थ, दीप शिखा, अनूप कुमार शर्मा, नाजिया तब्बसुम व संतोष रवि दास, देवघर कॉलेज देवघर के प्रियेश कुमार, रोहित कुमार सिंह, मो जुबेर अहमद व नवनीत ठाकुर, आरमित्र प्लस टू स्कूल के संजीव कुमार यादव, अमन कुमार साह, राहुल कुमार शर्मा व नितेश कुमार, प्लस टू हाइस्कूल सारवां के कौशल किशोर झा, एएस कॉलेज के कुणाल कुमार रजक, कन्हैया भारती, आकाश कुमार, पंकज कुमार वरनवाल, टुनटुन कुमार पांडेय, मनीष कुमार, यशवंत वरनवाल, मुन्ना तांती, शुभम कुमार केसरी, मनीष गुप्ता, केशव कुमार, अमित कुमार साह, बाबूलाल शर्मा, मुकुल कुमार सल्तानियां, राजेंद्र कुमार दास व दीपक कुमार दास, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के चांदनी कुमारी झा, मनीषा कुमारी केसरी व वर्षा कुमारी, अंची देवी आदर्श बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय मधुपुर की नेहा कुमारी गुप्ता, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय करौं की मधु कुमारी एवं गवर्मेट एससी आवासीय प्लस टू विद्यालय लेढ़वा मधुपुर के विकास चंद्र दास शामिल हैं.