28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ??? ??? 10 ???????????? ?? ???? ??? ?????, ???? ???? ????????

दो माह बाद 10 प्रतिष्ठानों को भेजी गयी नोटिस, जल्द होगी कार्रवाई – जल्द शुरू होगी कार्रवाई की प्रकिया मामला : श्रावणी मेले में फूड सैंपल लेने का संवाददाता, देवघर अंतत: दो माह बाद एसीएमअो कार्यालय को सब स्टैंडर्ड पाये गये 18 में से 10 प्रतिष्ठानों के पता-ठिकाना की सूची फूड अॉफिसर ने उपलब्ध करायी […]

दो माह बाद 10 प्रतिष्ठानों को भेजी गयी नोटिस, जल्द होगी कार्रवाई – जल्द शुरू होगी कार्रवाई की प्रकिया मामला : श्रावणी मेले में फूड सैंपल लेने का संवाददाता, देवघर अंतत: दो माह बाद एसीएमअो कार्यालय को सब स्टैंडर्ड पाये गये 18 में से 10 प्रतिष्ठानों के पता-ठिकाना की सूची फूड अॉफिसर ने उपलब्ध करायी है. शिवगंगा लेन स्थित गोरखनाथ पेड़ा भंडार के अलावा पार्वती पेड़ा भंडार, घोरमारा, मनोज पेड़ा भंडार, वर्षा इंटरप्राइजेज समेत कुल 10 प्रतिष्ठान शामिल हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो सब स्टैंडर्ड पाये गये शेष बचे आठ प्रतिष्ठानों की सूची अब भी दूसरे फूड अॉफिसर ने विभागीय कार्यालय को मुहैया नहीं कराया है. हालांकि पता ठिकाना मिलने के बाद एसीएमअो कार्यालय की अोर से सभी दोषी प्रतिष्ठान मालिकों को नोटिस भेज कर अपना रखने का निर्देश दिया है. सभी प्रतिष्ठान मालिकों को नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. उसके बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के दौरान देश-विदेश से देवघर आने वाले श्रद्धालुअों को शुद्ध भोजन मुहैया कराने के साथ खाद्य पदार्थों की गुणवता की जांच करने के लिए रांची से दो फूड अॉफिसरों रवि भूषण श्रीवास्तव व केपी सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया था. उन दोनों ने मेला क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 88 सैंपल जब्त किये. उन सभी को तीन चरणों में जांच के लिए फूड लैबोरेट्री नामकोम भेजा गया था. दो चरणों की जांच में 65 में से 18 सैंपल सब स्टैंडर्ड पाये गये. जबकि 23 की रिपोर्ट अब तक नहीं पहुंची है. इधर, जांच रिपोर्ट के बाद पता-ठिकाना न होने के बाद एसीएमअो कार्यालय से कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. इसके लिए कार्यालय से फूड अॉफिसरों को पत्र भेज कर पता-ठिकाना बताने का निर्देश दिया गया. इसमें एक अॉफिसर ने 10 की सूची उपलब्ध करायी है. जबकि दूसरे फूड अॉफिसर केपी सिंह ने अब तक सब स्टैंडर्ड वाले प्रतिष्ठानों का पता ठिकाना नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें