देवघर: देवघर-बांका मुख्य पथ पर पांडेयडीह मोड़-चांदन के बीच सोमवार सुबह यात्रियों से भरी ऑटो पलट गयी. घटना में 55 वर्षीय रामपुर मुहल्ला निवासी बेली देवी की मौत हो गयी. वहीं इनके पति चंद्रशेखर झा व नयनतारा देवी सहित चार यात्री घायल हो गये.
घायल दो यात्रियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जानकारी हो कि श्री झा बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के लौकही छनछीहा गांव के रहने वाले हैं. यहां रामपुर मुहल्ले में वे लोग घर बना कर रहते हैं. सुबह करीब आठ बजे पत्नी के साथ चंद्रशेखर ऑटो पर सवार होकर बांका जा रहे थे. ऑटो पर अन्य यात्री भी बैठे थे. करीब सुबह 9:15 बजे पांडेडीह मोड़-चांदन के बीच सड़क पर बने एक गड्ढे में ऑटो का चक्का उतर गया जिससे ऑटो पलट गयी. सभी यात्री घायल हो गये. घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने के क्रम में चंद्रशेखर की पत्नी बेली देवी की मौत हो गयी.
ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. उधर घायलों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद चालक ने उनलोगों को अस्पताल पहुंचाना भी मुनासिब नहीं समझा. गाड़ी सहित चालक मौका पाकर भाग निकला. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.