बेटे के इलाज में खर्च दी सारी जमा-पूंजी, अब मसीहे का इंतजारदो साल से पैर के सहारे नहीं चल पा रहा कमलकई जगहों पर फोटोः- 1 लाचार कमल राणा प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय से सटे रामनगर के रहने वाले कृष्णा राणा ने अपने 10 वर्षीय बेटे कमल के इलाज पर सारी जमा पूंजी खर्च कर दी. इसके बावजूद कमल का इलाज नहीं हो सका. कृष्णा का बेटा कमल दो साल से अपने पैर के सहारे नहीं चल पा रहा है. कृष्णा मूलत: दुधानी पंचायत के रांगामटिया निवासी हैं. कृष्णा बताते हैं: दो साल पूर्व तक कमल सामान्य बच्चों की तरह हंसता-खेलता व दौड़ता था. लेकिल एकाएक किसी अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से इसका शरीर कमजोर होने लगा. बीमारी के आरंभिक दिनों से लेकर अब तक उसका इलाज देवघर जामताड़ा, मोहलीडीह आदि के निजी चिकत्सिकों के पास कराया गया. लेकिन बीमारी लाइलाज ही रही. इन दिनों कमल राणा बस किसी तरह बैठ भर सकता है. अपने पांव पर खड़े होने के लिए इसे किसी सहारे की जरूरत पड़ती है. कमल के पिता कृष्णा राणा व मां की सारी जमा पूंजी खत्म हो जाने के बाद वे लोग बेबस व लाचार हो गए हैं. तीन साल पूर्व ऐसी ही बीमारी से खोया बेटाकमल के पिता कृष्णा राणा ने बताया कि तीन साल पूर्व लगभग इसी तरह की बीमारी से उसके एक 12 वर्षीय पुत्र की मौत हो चुकी है. अब उन्हें इसका डर लग रहा है. चिकत्सिक कमल को पटना में दिखाने की सलाह दी है, लेकिन सारी जमा पूंजी खत्म हो जाने के कारण वह अपने पुत्र को पटना ले जाने में असमर्थ है. अब वह अपने पुत्र को सरकारी अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
?? ??? ?? ??? ?? ????? ???? ?? ?? ??? ???
बेटे के इलाज में खर्च दी सारी जमा-पूंजी, अब मसीहे का इंतजारदो साल से पैर के सहारे नहीं चल पा रहा कमलकई जगहों पर फोटोः- 1 लाचार कमल राणा प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय से सटे रामनगर के रहने वाले कृष्णा राणा ने अपने 10 वर्षीय बेटे कमल के इलाज पर सारी जमा पूंजी खर्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement