पालोजोरी. मुखिया पद के 165 प्रत्याशियों को मिला सिंबलप्रतिनिधि, पालोजोरीफोटो-ः आरओ से प्रतीक चह्नि प्राप्त करती प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पालाजोरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले लोगों के बीच टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेंट, हेल्मेट, कीप, अंगुर, हरी मर्चि, बैटरी टार्च, अलमारी व डोली प्रतीक चिह्न आवंटित किये गये हैं. शुक्रवार को पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय में प्रतीक चिह्न प्राप्त करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुखिया पद के प्रत्याशियों को आरओ बनाए गए कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आरओ सह बीडीओ विशाल कुमार ने दिया. चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी चुनाव के लिए रेस हो गए हैं. मुखिया पद के लिए 165 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में- 25 पंचायतों से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले कुल 165 प्रत्याशियों के बीच प्रतिक चिह्न का आवंटन किया गया. वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे 583 लोगाें को भी चुनाव चिह्न मिला. फोटो-ः वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र बांटते आरओ विशाल कुमार94 वार्ड सदस्यों के निर्विरोध चयन पर मिला प्रमाण पत्र प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी प्रखंड के 321 वार्डों में से 94 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निर्विरोध चयन के बाद वार्ड सदस्यों के बीच शुक्रवार को वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल कुमार ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. प्रखंड सभागार में एक कार्यक्रम के माध्यम से मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा की मौजूदगी में आरओ ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. मौके पर आरओ पद के सहायक नर्विाची पदाधिकारी सह बीडब्लूओ सुधीर कुमार व बीपीआरओ बिरेंद्र राम मौजूद थे. फोटोः- आचार संहिता का पाठ पढ़ाते प्रेक्षक सामान्य ऑब्जर्वर ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव में वार्ड व मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न के आवंटन के बाद शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिंहा ने बैठक कर उन्हें आचार संहिता के अनुपालन का पाठ पढ़ाया. मौके पर कार्यपलक दंडाधिकारी सह मुखिया पद के आरओ आशुतोष कुमार व वार्ड सदस्य पद आरओ सह बीडीओ विशाल कुमार भी मौजूद थे. बताया गया कि मुखिया पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 60 हजार जबकि वार्ड सदस्य प्रत्याशी पद के लिए 10 हजार तय है. इसके अलावा भी अन्य जानकारियां दी गयी. मौके पर लाईजनिंग पदाधिकारी अनील कुमार के अलावे बीपीआरओ बिरेन्द्र राम, बीडब्लूओ सुधीर कुमार, अजय यादव, परमानंद सिंह, आनंद कुमार, बच्चन सिंह, परेश चन्द्र राय, सुदीप कुमार, भास्कर राय, फलानांद यादव आदि मौजूद थे.
????????. ?????? ?? ?? 165 ???????????? ?? ???? ?????
पालोजोरी. मुखिया पद के 165 प्रत्याशियों को मिला सिंबलप्रतिनिधि, पालोजोरीफोटो-ः आरओ से प्रतीक चह्नि प्राप्त करती प्रत्याशी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पालाजोरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement