जसीडीह: छठ पर्व को लेकर नदी, तालाब घाटों की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं शुक्रवार को अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को व्रतियों एवं भक्तों द्वारा विधि-विधान से अघ्र्य दान किया जायेगा. व्रतियों सहित भक्तों की सुविधाओं के लिए डढ़वा नदी छठ व्रत सेवा समिति ने डढ़वा नदी घाट की साफ -सफाई कर समुचित रोशनी, नि:शुल्क पूजन सामग्री, वाहन पड़ाव एवं जिला व पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा आदि की व्यवस्था की है.
समिति के उपाध्यक्ष पंचम मिश्र ने बताया कि डढ़वा नदी घाट परिसर में भव्य पंडाल बनवाया गया है. सात किलो मीटर तक रोशनी की व्यवस्था, डाला लेकर आने वाले वाहनों के लिए पड़ाव की सुविधा, व्रतियों के लिए नि:शुल्क पूजन सामग्री की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया है कि घाट पर बने खतरे के निशान के पार न जाएं. बीच नदी में पानी अधिक है. वहीं एमएफसी जसीडीह ने लोगों के सहयोग से व्रतियों एवं लोगों की सुविधाओं के लिए धर्मपुर मुहल्ला स्थित दूबे की साफ -सफाई कर घाट को सजा दिया गया है. वहीं जमुनिया तालाब छठ पूजा समिति हनुमान नगर ने जमुनिया तालाब की तैयारी पूरी कर ली है. इसके अलावे मधुवा गढ़ा छठ पूजा समिति, बेहराबांध छठ पूजा समिति संथाली, कालीपुर तालाब छठ पूजा समिति, मानिकपुर छठ पूजा समिति, बड़का बांध एवं नौका बांध तालाब छठ पूजा समिति रोहिणी सहित अन्य छठ पूजा समिति के द्वारा घाटों की साफ -सफाई कर ली गयी है. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को लगाया गया है.