देवघर: छठ पर्व को लेकर डढ़वा नदी सहित शिवगंगा व नंदन पहाड़ तलाब में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. इसके लिए डीसी-एसपी के स्तर से संयुक्त जिलादेश जारी कर दिया गया है. तीनों स्थानों पर संध्याकालीन व प्रात: कालीन अर्घ्य के दौरान दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में बलों की ड्यूटी लगायी गयी है. छठ घाटों पर पटाखा-आतिशबाजी न हो इसका निर्देश दिया गया है. वहीं छेड़खानी इत्यादी करने वाले तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
डढ़वा की ओर बंद रहेगा यातायात
संध्या अर्घ्य के दिन मंगलवार संध्या तीन बजे से छह बजे तक और प्रात: कालीन अर्घ्य के दौरान तीन बजे से सात बजे तक डढ़वा नदी होकर यातायात बंद रहेगा. अर्घ्य समाप्त होने तक दोनों दिन जसीडीह व देवघर स्टैंड से कोई गाड़ियां नहीं खुलेंगी.
जसीडीह से आने वाली गाड़ियों को ग्रीड के समीप ही रोका जायेगा. यह भी निर्देश दिया गया है कि शिवगंगा व नंदन पहाड़ तलाब में डूबने की कोई घटना न हो.
वहीं दंडाधिकारी समेत पुलिसकर्मी निरंतर गश्ती कर अपराध नियंत्रण व सांप्रदायिक सौहाद्र बनाये रखेंगे. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जगह यातायात पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी. इस दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में दोनों अनुमंडल के एसडीओ रहेंगे.