बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम फोटो 14 चितरा 01 बाल दिवस के मौके पर उपस्थित षक्षिक व छात्र छात्राएंचितरा. चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ स्थित मिश्रा रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संयोजक, प्राचार्या, शिक्षक व छात्र छात्राओं द्वारा चाचा नेहरू की जन्मदिन के अवसर पर उनकी तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. मौके पर वरीय शिक्षक भूदेव यादव आदि उपस्थित थे.फोटो 14 चितरा 02 छठ घाट की सफाई करते सफाई कर्मीछठ महापर्व के लिए की गई छठ घाट की साफ-सफाईचितरा. चितराम में छठ पर्व की तैयारी में लोग जुट गये हैं. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए सोना पोखरा स्थित छठ घाट का कोलियरी प्रबंधन की सौजन्य से साफ-सफाई किया गया. फोटो 14 चितरा 03 प्रदर्षन करते ग्रामीण नये विद्युत तार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन चितरा. जर्जर विद्युत तार बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की शिकायत पर सारठ के जेई व फ्रेंचाईजी चितरा पहुंचे व तार बदलने का आश्वासन दिया. कुछ दिन पूर्व एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित शिव मंदिर के निकट मानिक चंद्र महतो व सहदेव महतो के घर में झारखंड सरकार की 11 हजार वोल्ट के वद्यिुत तार टूटकर गिर गया था. जिससे ग्रमाीणों में भारी आक्रोश था. चार दिनों तक जर्जर तार को जोड़ने नहीं दिया जा रहा था. जिससे कई गांवों में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. इसकी सूचना पर जेई प्रभात तिवारी व फ्रेंचाइजी कन्हैया कुमार राय आये और ग्रामीणों को नये तार लगाने का आश्वासन दिया. बावजूद ग्रामीण मांग पर अड़े रहे. ग्रामीण राजकमल भोक्ता, मानिक चन्द्र महतो, शिवशंकर चौधरी आदि ने कहा कि जब तक नये तार व तार गार्ड नहीं लगाया जाता है, तब तक जर्जर बिजली तार को जोड़ने नहीं दिया जायेगा. इस मौके पर चंदन कुमार महतो, सुमित राय, शिवम राय, टिकू चौधरी, सहदेव महतो, गौतम राय, अभिषेक राय, संतोष यादव, नन्दन महतो, उत्तम राय थे.
BREAKING NEWS
??? ???? ?? ??? ?????????
बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम फोटो 14 चितरा 01 बाल दिवस के मौके पर उपस्थित षक्षिक व छात्र छात्राएंचितरा. चितरा कोलियरी के जमनीटांड़ स्थित मिश्रा रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संयोजक, प्राचार्या, शिक्षक व छात्र छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement