छठ को लेकर ऊंचे दाम पर बिके कद्दू व कोहड़ानहाय खाय के साथ कदुआ-भात आजफोटो संख्या-7मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी प्रारंभ हो गया है. रविवार को कदुआ भात को लेकर बाजार में कद्दू व कोहड़ा की कीमत आसमान पर रही. बाजारों में विशेष चहल पहल बढ़ गयी है. पर्व को लेकर सूप-डाला, पूजा सामग्री व फल की खरीदारी में लोग जुट गये हैं. शहर समेत दर्जनों गांव से लोग बाजार पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. पर्व को लेकर फलों की दुकान सज कर तैयार है. इन कीमतों में मिल रहे हैं फलसेव कश्मीरी 60 से 70 रूपये प्रतिकिलोसेव डीलसन 70 से 80 रूपयेअनार 80 से 100 रूपयेनाशपाती -120 रूपयेनारियल -25 से 30 रूपये प्रतिपीसडाब नेबु -20 से 25 रूपयेचिनिया केला कांदी-200 से 300 रूपयेमौसमी -40 रूपयेकमला नेबु -40 से 50 रूपयेपानी फल -30 से 40 रूपयेईख -10 रूपये प्रति पीसशरीफा -50 रूपयेकमरंगा -40 रूपयेबेर -40 रूपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. पर्व रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा. पर्व को लेकर भक्ति का माहौल बना हुआ है.
???? ??? ?? ??? ????-??? ??
छठ को लेकर ऊंचे दाम पर बिके कद्दू व कोहड़ानहाय खाय के साथ कदुआ-भात आजफोटो संख्या-7मधुपुर. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी प्रारंभ हो गया है. रविवार को कदुआ भात को लेकर बाजार में कद्दू व कोहड़ा की कीमत आसमान पर रही. बाजारों में विशेष चहल पहल बढ़ गयी है. पर्व को लेकर सूप-डाला, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement