27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ???? ?? ????? ??? ????????

दीपावली के अवसर पर चितरा हुआ प्रकाशमयफोटो 12 चितरा 01 गांधी चौक स्थित सजाई गई दुकानेंचितरा. चितरा कोलियरी में दीपावली के पावन अवसर पर पूरा कोलियरी क्षेत्र प्रकाशमय हो गया. दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर लोगों द्वारा अपन–अपने मकानों को आर्कषक चाईनिज लाईटों से सजाया गया. इसके अलावे दुकान, कार्यालय व अन्य प्रतिष्ठानों में […]

दीपावली के अवसर पर चितरा हुआ प्रकाशमयफोटो 12 चितरा 01 गांधी चौक स्थित सजाई गई दुकानेंचितरा. चितरा कोलियरी में दीपावली के पावन अवसर पर पूरा कोलियरी क्षेत्र प्रकाशमय हो गया. दीपावली व लक्ष्मी पूजा को लेकर लोगों द्वारा अपन–अपने मकानों को आर्कषक चाईनिज लाईटों से सजाया गया. इसके अलावे दुकान, कार्यालय व अन्य प्रतिष्ठानों में को विद्यतु सज्जा किया गया था. रात्रि में मकान, दुकान व विभिन्न प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. चितरा कोलियरी के गांधी चौक, तिवारी चौक, टेढ़ी मोड़, अम्बेदकर चौक आदि जगहों पर धूमधाम से लक्ष्मी पूजा हुई. कोलियरी क्षेत्र के भवानीपुर, सहरजोरी, जमुआ, खून, ताराबाद, नवाडीह, धमना, कुकराहा, बीरमाटी, बरमरिया, दमगढ़ा सहित अन्य गांव में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाया गया.फोटो 12 चितरा 02 विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण11 हजार वोल्ट का गिरा तार, बचे लोगआक्रोशित लोगों का प्रदर्शन चितरा. चितरा कोलियरी के शिव मंदिर के बगल में स्थित मानिक चन्द्र महतो के द्वार पर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार गिरा. घर के सदस्य इसमें बाल बाल बच गये. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में राजकमल भोक्ता, मानिक चन्द्र महतो, सुमित राय, शिवम राय, चन्दन कुमार महतो, टिंकू चौधरी, भैरव राय, अभिशेक राय, गौतम राय, द्वारिका पाण्डेय, विकास कुमार राय, आदि ने सामूहिक रूप से कहा कि यह जर्जर तार बार–बार टूटकर गिरता रहता है. इसकी सूचना बिजली विभाग को देने के बावजूद उक्त जर्जर तार को बदलने के लिए कोई पहल नहीं किया गया. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि उक्त तार को अविलंब बदला नहीं गया तो हमलोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.फोटो 12 चितरा 03 पूर्व सांसद के साथ अन्य लोगभाजपा-कांग्रेस ने मिलकर गरीबों का हक मारा: सूरज मंडलचितरा. पूर्व सांसद सूरज मंडल ने कहा कि देश में भाजपा व कांग्रेस ने मिलकर गरीबों का हक छीनने का काम किया है. सूरज मंडल चितरा कोलियरी के अतिथिशाला में पत्रकारों को बताया कि पिछड़ों को हक दिलाने में भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियां विफल रही है. मौके पर प्रोफेसर परिमल सिंह, फौजदार यादव, गुरूदेव भंडारी, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें