27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? : ???? ??? 28 ????? ?? ?????? ?? ?? ??? ???? ???????

फोटोः- नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी, नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेते प्रेक्षक, पालाजोरी : चौथे दिन 28 लोगों ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन प्रखंड की 25 पंचायत से मुखिया पद के लिए हो चुके हैं 194 नामांकन प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन पालाेजोरी प्रखंड में मुखिया पद […]

फोटोः- नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी, नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेते प्रेक्षक, पालाजोरी : चौथे दिन 28 लोगों ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन प्रखंड की 25 पंचायत से मुखिया पद के लिए हो चुके हैं 194 नामांकन प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन पालाेजोरी प्रखंड में मुखिया पद के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोगों ने नामांकन दाखिल किया. मंगलवार को कुल 28 लोगों ने विभिन्न पंचायतों से पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने वालों में 5 लोगों ने दो-दो सेटों में परचा दाखिल किया. कुछ ऐसे भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया जो पहले भी मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मुखिया प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. अब तक कुल 194 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. मंगलवार को पथरघटिया व कांकी पंचायत से सबसे ज्यादा 4-4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं बुधवार को दीपावली की छुट्टी के कारण नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा. इन्होंने किया नामांकन- भुरकुंडी पंचायत से बाबूसल हॉसदा, बांधडीह से सतीश किस्कू, पथरघटिया से जमेला बीबी, जहोरा बीबी, जामेला बीबी, सैबुन खातुन, कुंजबोना से सुनिता मरांडी, कांकी से सहादत अंसारी, पहलू महतो, गुल मोहम्मद, सिकंदर यादव, बसहासे हसीना खातुन, सहिना खातुन, पहरूडीह, अजमिरा खातुन, रजीया खातुन, महुआडाबर से मनीषा मरांडी, धावा, नूरजहां, अजीज मिंया, जीवनाबांध से नंद किशोर मंडल, शमशेर अंसारी, बंसबुटिया से जयदेव मंडल, ताज मोहम्मद, जमुवा से नितु कुमारी, पालोजोरी से जहीरन बीबी, बगदाहा से शर्मिला हासदा, सनोती टुडू, रघुवाडीह से एक्रामुल हक, बरजोरी से बालेन टुडू सहित अन्य शामिल हैं. फोटो- नर्विाची पदाधिकारी से जानकारी लेते प्रेक्षक चुनाव प्रेक्षक ने लिया नामांकन प्रक्रिया का जायजा, प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव के लिए मधुपुर अनुमंडल के लिए निवार्चन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा ने मंगलवार को पालाजोरी प्रखंड पहुंचकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली व मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार व वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विशाल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के कार्यालय कक्ष में बैठ कर नामांकन दाखिल करने आने वाले मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों से बात की. निरीक्षण के क्रम में मुखिया पद के लिए बनाए गये निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के क्रम में एक ही समय एक से ज्यादा प्रत्याशियों की मौजूदगी पर प्रेक्षक ने नाराजगी जाताते हुए पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के लिए बनाये गये सभी तीन काउंटरों में जाकर मुआयना किया व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ बिरेन्द्र राम व सुधीर कुमार से नामांकन से संबंधित जानकारी ली. बुधवार को वार्ड सदस्य पद के लिए 149 लोगों ने किया नामांकन महिलाएं रहीं पुरूष पर भारी 92 महिलाएं व 57 पुरुषाें ने किया नामांकन प्रतिनिधि, पालोजोरी बुधवार को पालोजोरी प्रखंड की 25 पंचायतों के विभिन्न वार्डों के लिए 149 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने में महिलाएं, पुरुषों से आगे रही. मंगलवार को 57 पुरुषों की अपेक्षा 92 महिलाआें ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के 4 दिन बीतने के बाद अब तक प्रखंड के 25 पंचायतों के 321 वार्डों के लिए 558 लोगों ने नामांकन प्रपत्र वार्ड पद के नर्विाची पदाधिकारी विशाल कुमार के समक्ष दाखिल किया. पारा शक्षिकों का अक्तूबर माह का मानदेय रिलीज प्रतिनिधि, पालोजोरी पंचायत चुनाव की व्यस्तता के बावजूद भी बीइइओ मरसीला सोरेन ने पारा शक्षिकों के अक्तूबर माह का मानदेय मंगलवार को रिलीज कर दिया. इससे पारा शक्षिकों की में खुशी है. मानदेय की राशि पारा शक्षिकों के निजी खाते में जमा हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीइइओ मरसिला सोरेन व लेखापाल सुदीप कुमार ने बताया कि 536 पारा शक्षिकों को अक्तूबर माह के मानदेय मद में कुल 39 लाख 22 हजार 696 रूपये रिलीज कर दिए गए हैं. फोटोः- बैठक करती बीइइओ 24 घंटे में खाता संख्या जमा करने का आदेश बीइइओ ने सरकारी स्कूलों के संयोजकों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, पालोजोरी बीइइओ मरसीला सोेरेन ने मंगलवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र पालोजोरी में सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानों के साथ बैठक कर सामान्य कोटी की उन छात्राओं का खाता संख्या को 24 घंटे के अंदर जमा करने का निर्देश दिया जो कक्षा अष्टम में पढ़ती है. कहा कि उन छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से साइकिल मद की राशि भेजी जा सके. बैठक में शक्षिकों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय हर हाल में इस माह के अंत तक इंस्पायर एवार्ड के तहत अपना पंजीयन करवा ले. इसके बाद छात्र-छात्राओं के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बैठक के माध्यम से बीपीओ नारायण मंडल ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को सरकारी बैंक में खाता खोलवाना है. उनके निजी खाते में ही बैग, जूते, बेल्ट जैसे स्कूल किट की राशि विभाग द्वारा भेजी जायेगी. निर्देश दिया गया कि जितने भी बच्चों का बैंक खाता खुला है उन बच्चों की खाता संख्या विहित प्रपत्र में अविलंब जमा किया जाये. मौके पर अशोक रजवार, सुधीर राय, स्नेह किशोर, नित्यानंद युगल किशोर झा, वहादी मुर्मू, आदि मौजूद थे. फोटोः- तार के चपेट में आने से जला फसल बिजली तार से फसल जली प्रतिनिधि, पालोजोरी थाना क्षेत्र की खागा पंचायत के कुशमाहा गांव में मंगलवार को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार गिरने से खेत में लगी धान की फसल जल कर बर्बाद हो गयी. वहीं इस दौरान फसल काट रहे कई किसान तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. बिजली तार गिरने से मौकिद खान के लगभग 2 क्विंटल धान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें