देवघर: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को पूरी हो गयी. दो दिनों तक वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच हुई है. जांच में कुल 31 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि पाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया.
इसमें मधुपुर से दो मुखिया, 12 वार्ड सदस्य अभ्यर्थी, सारवां में 11 वार्ड सदस्य व दो मुखिया अभ्यर्थी व सोनारायठाढ़ी में एक मुखिया व एक पंचायत समिति सदस्य अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया गया है. इन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों में अलग-अलग त्रुटियां पायी गयी है.
सभी जिप सदस्य अभ्यर्थी का नामांकन स्वीकृत
दूसरे चरण के नामांकन में मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के सभी जिला परिषद सदस्य अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र जांच में सही पाया गया. जिप सदस्य के कुल 65 अभ्यर्थियों के नामांकन को स्वीकृत किया गया. इसमें सारवां व सोनारायठा प्रखंड से 38 व मधुपुर व करौं प्रखंड से 27 अभ्यर्थी शामिल है, जिनका नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया. दूसरे चरण के नाम वापसी का समय 10 से 12 नवंबर तक है.