महिला को जबरन बोलेरो में बैठाया, मारपीट व छेड़खानी कर जेवरात छीने- घटना के आरोपित एक महिला सहित तीन गिरफ्तारतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के चकाई मोड़ से एक महिला को जबरन बोलेरो में बैठा कर जान मारने की नीयत से चांदन ले जाने तथा मारपीट व छेड़खानी कर उसके जेवरात छीन लेने का मामला सामने आया है. घटना के बाद महिला को चकाई मोड़ पर लाकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर जसीडीह में प्राथिमिकी दर्ज की गयी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला की रहनेवाली है. घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर की सुबह करीब साढ़े चार बजे आसनसोल से जसीडीह आयी तथा चकाई मोड़ पर खड़ी थी. इसी दौरान बांका के चांदन थाना निवासी रूपसान, इमरोज, तौफिक तथा जसीडीह थाना अंतर्गत संथाली मुहल्ला के गुलजारबाग निवासी गुलजार शेख, तमन्ना व माजदा बीबी ने उसे एक सफेद बोलेरो में बैठा कर चांदन ले गये. इसके बाद उक्त लोगों ने जान मारने की नीयत से बेइज्जत करते हुए लाठी-डंटा से मारपीट की. साथ ही रूपसाना, इमेरोज, तौफिक व गुलजार शेख ने छेड़खानी की और कपड़े भी फाड़ दिया. इमरोज, तौफिक और गुलजार ने उसे पकड़ कर रखा, जबकि रूपशान गला दबाने लगा. इस दौरान हल्ला मचाने पर उसे छोड़ दिया गया. तब वह अचेत हो गयी. इस दौरान उसका हजारों रुपये के चांदी, पायल एवं मठिया ले लिया. इसके बाद उक्त लोगों द्वारा उसे जसीडीह के चकाई मोड़ लाकर छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसे जसीडीह थाना ले जाया गया. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घायलावस्था होने के कारण डोली सिंह का बयान सात नवंबर को लेकर जसीडीह थाना कांड संख्या- 336-2015 दर्ज कर उक्त नामजद को आरोपित बनाया गया. साथ ही कार्रवाई कर रूपशान, तमन्ना और माजदा बीबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
BREAKING NEWS
????? ?? ???? ?????? ??? ??????, ?????? ? ???????? ?? ?????? ????
महिला को जबरन बोलेरो में बैठाया, मारपीट व छेड़खानी कर जेवरात छीने- घटना के आरोपित एक महिला सहित तीन गिरफ्तारतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के चकाई मोड़ से एक महिला को जबरन बोलेरो में बैठा कर जान मारने की नीयत से चांदन ले जाने तथा मारपीट व छेड़खानी कर उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement