Advertisement
कृषि मंत्री की बहन रीता देवी ने भी दाखिल किया परचा
देवघर : तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा से जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल थे. नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में सारठ के भाग […]
देवघर : तीसरे चरण के नामांकन के दूसरे दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए दस अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा से जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल थे. नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया. नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में सारठ के भाग संख्या 20 से कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन रीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
सारठ
भाग संख्या (20)- रीता देवी
भाग संख्या (21)- उषा देवी
भाग संख्या (22)- रुबी खातुन
पालोजोरी
भाग संख्या (24)- रमेशचंद्र टुडू व कमलेश मुरमू
मारगोमुंडा
भाग संख्या (16)- मो जाकिर हुसैन, छोटन पांडेय व प्रेमलता सोरेन
भाग संख्या (17)- अबू अख्तर
सारठ बाजार : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दूसरे दिन मुखिया व वार्ड सदस्य नामांकन के लिये अभ्यर्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 28 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया.
वहीं वार्ड सदस्य के लिए 58 पुरुष एवं 33 महिला समेत कुल 91 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इस दौरान अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया.
भीड़ को देखते हुए पुलिस बलों ने बैरिकेडिंग से पहले समर्थकों को राेक दिया. मुखिया पद नामांकन के लिए निवाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा के अलावा बीपीओ आलमगीर आलम वार्ड पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, नवकुमार समादार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीराम तिवारी के अलावे महफुज आलम, रामेश्वर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
97 ने कटाया एनआर
पंचायत चुनाव के तीसरे दिन शनिवार को आठ मुखिया व 89 वार्ड सदस्य पद के अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटाया.
सारठ: मुखिया प्रत्याशी
सारठ पंचायत
राधिका देवी, मिथिलेश सिन्हा, काजल शर्मा, राजेश किशोर, जगदानंद पत्रलेख, अनिल राउत, कुमारी उमा सिंह
आराजोरी पंचायत
शांति देवी, आरती देवी
झिलुआ पंचायत
तैमुर अंसारी, शिबू रवानी
ठाढ़ी पंचायत
सुकदेव भोक्ता
फुलचुवां पंचायत:
विनय कुमार राय
बोचबांध पंचायत
गोपी गोपाल दास, मनोज राय, विवेक कुमार यादव
बसाहाटांड़ पंचायत
कविता देवी
नवादा पंचायत: लीलावती देवी
दुमदुमी पंचायत: बेबी कुमारी
शिमला पंचायत: सुखदेव मंडल, जयदेव राव, हितलाल रवानी
चितरा पंचायत: सुभाष रजक, श्याम बाउरी
कैराबांक पंचायत: नीलम देवी
डिंडाकोली पंचायत: लीलावती देवी
बड़बाद पंचायत: पुतुल देवी
पथरडा पंचायत: प्यारी देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement