कीचड़मय बने बंधा तालाब की नहीं हुई सफाई फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ तालाब और दिलीप सिंह के नाम से रिनेम है- नगर निगम नहीं दे रही ध्यान- सफाई नहीं होने से छठव्रतियों को होगी परेशानी संवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के बंधा कॉलोनी स्थित बंधा तालाब में छठ पर्व पर सैकड़ों छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देते आते हैं. तालाब के पश्चिमी और दक्षिणी घाट में श्रद्धालु अर्घ्य देते हैं. अब छठ पर्व में दो सप्ताह से भी कम समय रह गया है, लेकिन इस तालाब की सफाई नहीं की गयी है. तालाब कीचड़ हो गया है तथा आसपास गंदगी फैली हुई है. निगम भी सफाई कार्य हल्के में ले रही है. निगम की ओर से शनिवार को दो मजदूर भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. यहां 2003 से छठव्रतियों की सेवा बंधा छठ पूजा सेवा समिति के लोग करते आ रहे हैं. पर्व के दौरान समिति की ओर से शिविर भी लगाया जाता है. शिविर में भक्तों को नि:शुल्क पूजा सामग्री वितरण की जाती है. क्या कहते हैं समिति के अध्यक्षसमिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि निगम की उपेक्षा से तालाब कीचड़मय हो गया है. उसे यथाशीघ्र हटाना जरूरी है, नहीं तो छठव्रतियों को भारी परेशानी होगी. छठ पर्व नजदीक है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि अब तक देखने नहीं आये हैं. दो मजदूर शनिवार को आया था तथा प्लास्टिक को जला कर चला गया. समिति की ओर से पिछले चार दिनों से चार मजदूर सफाई में लगाया जा रहा है. पर्व के दिन सेवा शिविर लगाया जायेगा. इसमें छठव्रतियों को कच्चा दूध, माचिस, रुई, घी आदि नि:शुल्क दी जायेगी.
BREAKING NEWS
??????? ??? ???? ????? ?? ???? ??? ????
कीचड़मय बने बंधा तालाब की नहीं हुई सफाई फोटो दिनकर के फोल्डर में छठ तालाब और दिलीप सिंह के नाम से रिनेम है- नगर निगम नहीं दे रही ध्यान- सफाई नहीं होने से छठव्रतियों को होगी परेशानी संवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के बंधा कॉलोनी स्थित बंधा तालाब में छठ पर्व पर सैकड़ों छठव्रती भगवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement