ओके :: छह क्विंटल अवैध कोयला लदा पीकअप जब्तफोटो 05 चितरा 03 अवैध कोयला लदा जब्द वाहनप्रतिनिधि, चितरा. चितरा थाना क्षेत्र के बीरमाटी गांव के पास से पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी ने छापामारी कर छह क्विंटल अवैध कोयला लदा पिकअप भैन को जब्त किया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि संदेह के आधार पर पिकअप भैन (डब्लयू बी 41-5681) की जांच-पड़ताल की जा रही है. पकड़े जाने के डर से वाहन चालक फरार हो गया है. पुलिस पिकअप को थाना लेकर लायी है. थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अज्ञात वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फोटो 05 चितरा 05 पुरस्कार के साथ छात्र छात्राएं, पदाधिकारी व षक्षिक प्रतियोगिता के अव्वल छात्रों को दिया पुरस्कार प्रतिनिधि, चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में ईसीएल प्रबंधन की ओर से निवारक सतर्कता सुशासन उपकरण विषय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. इसमें नवमी व दशमी के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विक्रम वत्स प्रथम, दिव्यांशु शेखर डे द्वितीय एवं सुप्रिया तीसरा स्थान प्राप्त किया. अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया. निर्णायक की भूमिका हरिमोहन झा व एस.एस. आचार्य ने निभायी. इस मौके पर वरीय कार्मिक प्रबंधक अमृत टोप्नो, पी.आर. मिंज, एस. नायक, सुशील कुमार, जे. के महंता, डॉ धर्मेन्द्र कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, विकास रजक आदि मौजूद थे.
??? :: ?? ??????? ???? ????? ??? ????? ????
ओके :: छह क्विंटल अवैध कोयला लदा पीकअप जब्तफोटो 05 चितरा 03 अवैध कोयला लदा जब्द वाहनप्रतिनिधि, चितरा. चितरा थाना क्षेत्र के बीरमाटी गांव के पास से पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी ने छापामारी कर छह क्विंटल अवैध कोयला लदा पिकअप भैन को जब्त किया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि संदेह के आधार पर पिकअप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement