छत्तीसी तालाब : अब तक शुरू नहीं हुआ सफाई कार्यफोटो दिनकर के फोल्डर में छत्तीसी व श्याम के नाम से रिनेम है-17 को है प्रथम अर्घ्य -बगल में ही रहती हैं डिप्टी मेयर-1994 से कार्यरत है छत्तीसी छठ पूजा सेवा समितिसंवाददाता, देवघरबिलासी के छत्तीसी मुहल्ले में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यहां बिलासी, शिवपुरी, बैद्यनाथपुर, रामपुर, प्रोफेसर कॉलोनी आदि एक दर्जन जगहों से सैकड़ों की संख्या में भक्त भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छत्तीसी तालाब आते हैं. यह तालाब शहर की लाइफ लाइन है. एक समय छत्तीसी तालाब के पानी से शिवगंगा तालाब भरा जाता था. यहां भक्तों की संख्या इतनी अधिक होती है कि समिति की ओर से तालाब के पूरब, पश्चिम, दक्षिण तीन दिशाओं में घाट बनाये जाते हैं. फिर भी जगह कम पड़ जाती है. इसके बावजूद तालाब की सफाई कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. अब तक मेयर, डिप्टी मेयर भी पहल नहीं कर रहे हैं. पड़ोस में डिप्टी मेयर नीतू देवी के रहने के बाद भी सफाई कार्य नहीं होने से लोगों में सबसे अधिक नाराजगी है. तालाब के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. छठव्रतियों को गंदगी में ही अर्घ्य देने का डर सता रहा है. यहां छत्तीसी छठ पूजा सेवा समिति 1994 से सेवा दे रही है. छठ पर्व के दिन नि:शुल्क पूजा सामग्री श्रद्धालुओं को देती है. कहते हैं समिति के पदाधिकारी श्याम कुमार राउत ने कहा कि शहर का प्रसिद्ध तालाब छत्तीसी है. यह लगातार उपेक्षित हो रहा है. इसे बचाना जरूरी है. छठ पर्व के दिन दूर-दूर से भक्त भगवान भास्कर को अर्घ्य देने यहां आते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए छत्तीसी छठ पूजा सेवा समिति 1994 से लगातार जुटी हुई है. मेयर, पूर्व मेयर, डिप्टीमेयर व सीइओ से पर्व से पूर्व सफाई कराने की अपील की गयी. ताकि छठव्रती आस्था के साथ अर्घ्य दे सके. पर्व को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संजय राउत समेत अन्य सदस्य काम कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
??????? ????? : ?? ?? ???? ???? ??? ???? ?????
छत्तीसी तालाब : अब तक शुरू नहीं हुआ सफाई कार्यफोटो दिनकर के फोल्डर में छत्तीसी व श्याम के नाम से रिनेम है-17 को है प्रथम अर्घ्य -बगल में ही रहती हैं डिप्टी मेयर-1994 से कार्यरत है छत्तीसी छठ पूजा सेवा समितिसंवाददाता, देवघरबिलासी के छत्तीसी मुहल्ले में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यहां बिलासी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement