नामांकन के अंतिम दिन 16 मुखिया व 81 वार्ड सदस्यों ने किया परचा दाखिल फोटो संख्या-1कैप्सन-मुखिया प्रत्याशी परचा दखिल करतीमधुपुर. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लिए 16 मुखिया के अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद के समक्ष परचा दाखिल किया. परचा दाखिल करने वालो में 12 महिला प्रत्याशी व 4 पुरुष शामिल है. इधर वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी के समक्ष कुल 81 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के लिए बनाये गये बैंच संख्या एक में बुढैई, जाभागुढी, पथलजोर पंचायत के विभिन्न वार्डों के लिए 14, बैंच संख्या 2 में सिकटिया, दारवे व घरघरजोरी से 15, बैंच संख्या 3 में धमनी, सुग्गापहाडी टू, उदयपुरा के लिए 9, बैंच संख्या 4 में पटवाबाद, बडा नारायणपुर व दलहा से 5, बैंच संख्या 5 में भेडवा, पसिया व गडिया से 23, बैंच संख्या 6 में चरपा, मिसरना व साप्तर से 7, बैंच संख्या 7 में गोविंदपुर, गोनैया व जमनी से 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया के लिए इन्होंने ने किया नामांकन1.मो दाउद अंसारी-पटवाबाद पंचायत2.सोनू कुमार सिन्हा-पसिया3.रेखा देवी-गडिया4.सरीता देवी-मिसरना5.मीना देवी-भेडवा6.शिरोमनी टुडू-मिसरना7.सीता देवी-गोनैया8.नाजरा खातुन-उदयपुरा9.लिखम सोरेन-सिकटिया10.संयुक्ता देवी-साप्तर11.पद्वमनी देवी-चरपा12.मंझली मरांडी-पथलजोर13.रूकमनी देवी-मिसरना14.रमेश चंद्र दास-गोविंदपुर15.पार्वती देवी-साप्तर16.रेखा देवी-गडिया
BREAKING NEWS
??????? ?? ????? ??? 16 ?????? ? 81 ????? ??????? ?? ???? ???? ?????
नामांकन के अंतिम दिन 16 मुखिया व 81 वार्ड सदस्यों ने किया परचा दाखिल फोटो संख्या-1कैप्सन-मुखिया प्रत्याशी परचा दखिल करतीमधुपुर. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लिए 16 मुखिया के अभ्यर्थियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद के समक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement