जसीडीह: पुलिस ने बुधवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित शंभू सिंह के मकान में छापामारी अभियान चला कर एक सौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. छापेमारी डीएसपी सहदेव साव के नेतृत्व में की गयी. डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जसीडीह क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा चोरी-छुपे ब्राउन शुगर का धंधा कर युवाओं को अपने गिरफ्त में किया जा रहा है. सूचना के बाद बुधवार को जसीडीह में सघन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान चकाई से एक युवक को हिरासत में लिया गया.
इसके बाद हनुमान नगर मुहल्ला स्थितशंभू सिंह के घर छापामारी की गयी. इसमें शंभू सिंह के घर से एक सौ पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके बाद शंभू सिंह के पुत्र रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दयानंद दुबे और दीपक कुमार ने बरामद ब्राउन शुगर की जब्ती की सूची बनायी.
वहीं डीएसपी श्री साव के निर्देश पर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कानूनी कार्रवाई कर दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. डीएसपी ने बताया कि दोनों युवक बिहार क्षेत्र से ब्राउन शुगर मंगाता था. इसके बाद जसीडीह सहित आस-पास के क्षेत्रों में अन्य लोगों की मदद से ब्राउन शुगर बेचने का काम करता था. उन्होंने कहा कि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.