देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के खड़गडीहा के समीप एक बस ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार सोनारायठाढ़ी के तिलकपुर निवासी नकुल यादव की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह नकुल साइकिल से मोहनपुर हाट जाने के लिए घर से निकला था. इसी बीच दोपहर एक से 1.30 बजे के बीच खड़गडीहा के समीप विपरीत दिशा से आ रही है एक अज्ञात बस ने उसे धक्का मार दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आइ वार्ड में शिफ्ट कर दिया. वहां इलाज के क्रम में दोपहर 2.30 बजे नकुल की मौत हो गयी. पुलिस ने परिजनों से बयान लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.
बाइक से गिर कर एक जख्मी
एक अन्य घटना में शहर के होटल रिलेक्स के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बाइक सवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जेनरल शाखा में प्रभारी लिपिक जयनारायण चौधरी जख्मी हो गये. उनके हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है. उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.