मधुपुर: रेल थाना पर नक्सली हमले की खुफिया रिपोर्ट ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. इससे हड़कंप है. रात को आयोजित चैता व रंगारंग कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया. इसके बाद से ही रेलवे में हाइ अलर्ट घोषित है. पुलिस कर्मी थाना व बैरक परिसर में ट्रेक्टर से बालू गिरा कर मोरचा बनाने में जुटी रही.
साथ ही मधुपुर जीआरपी बैरक से आर्म्स व फोर्स को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुपुर टाउन थाना ले जाया गया. बताया जाता है कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि मधुपुर जीआरपी द्वारा आयोजित चैता कार्यक्रम के दौरान नक्सली हमला हो सकता है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मधुपुर जॉन बसंत मिंज व पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह दोपहर को जीआरपी बैरक गये और सुरक्षा का जायजा लिया.
मोरचा बनाने का निर्देश दिया और रंगारंग कार्यक्रम बंद करने को कहा. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति जीआरपी द्वारा स्थानीय बैरक परिसर में बने बजरंग बली मंदिर परिसर में 24 घंटे का अष्टयाम कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया गया था. पूर्व में भी कई बार सतर्क किया जाता रहा है. इधर, नक्सली हमले की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद जसीडीह, बैद्यनाथ धाम स्टेशन व देवघर स्टेशन में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.