देवघर: धोखाधड़ी के आरोपित की खोज में देवघर पुलिस की एक टीम छापेमारी के लिये बिहार गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त छापेमारी टीम नगर थाने के एक एसआइ के नेतृत्व में एसपी के आदेश पर भेजी गयी है. देवघर पुलिस की उक्त टीम को छापेमारी के लिए समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय भेजा गया है.
सूत्रों पर भरोसा करें तो धोखाधड़ी को लेकर देवघर के एक व्यक्ति ने नगर थाना कांड संख्या 723/14 भादवि की धारा 406, 420 , 467, 471, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि इस कांड के आरोपित दलसिंहसराय में ही छिपे हुए हैं. इसी सूचना पर छापेमारी के लिए नगर थाने की पुलिस टीम को वहां भेजा गया है. उक्त मामला लाखों की हेराफेरी से जुड़ा है. इस संबंध में स्थानीय नगर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.