21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़नखटोले से ही रांची जायेंगे मंत्री

देवघर/रांची: पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के लिए झारखंड सरकार का हेलीकॉप्टर तीन दिनों से देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा है. मंत्री जी की जिद है कि वे उड़नखटोले से ही रांची आयेंगे. गुरुवार को मंत्री श्री पासवान देवघर में कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन करने गये थे. उसी दिन शाम में मंत्री हेलीकॉप्टर से […]

देवघर/रांची: पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान के लिए झारखंड सरकार का हेलीकॉप्टर तीन दिनों से देवघर एयरपोर्ट पर खड़ा है. मंत्री जी की जिद है कि वे उड़नखटोले से ही रांची आयेंगे. गुरुवार को मंत्री श्री पासवान देवघर में कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन करने गये थे. उसी दिन शाम में मंत्री हेलीकॉप्टर से रांची के लिए उड़ान भरे थे.

हेलीकॉप्टर रांची एयरपोर्ट भी पहुंच चुका था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग नहीं हो सका व वापस मंत्री जी देवघर लौट गये. इसके बाद से हेलीकॉप्टर देवघर एयरपोर्ट पर ही खड़ा है. मंत्री जी ने भी सड़क से रांची जाना उचित नहीं समझा, इसलिए दो दिनों से अपने कार्यालय का कामकाज छोड़ देवघर में ही हैं. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में छह जवानों को तैनात किया गया है.

मंत्री बन हेलीकॉप्टर से ही आते हैंगृह क्षेत्र
विधायक से मंत्री बनने के बाद सुरेश पासवान हेलीकॉप्टर से ही देवघर जाते हैं. तीन बार मंत्री हेलीकॉप्टर से जा चुके हैं. सरकारी कार्यक्रम तो दूर, मंत्री नागरिक अभिनंदन में शामिल होने के लिए भी सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. पिछले दिनों मोहनपुर में नागरिक अभिनंदन में भाग लेने मंत्री सुरेश पासवान रांची से सीधे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे.

सरकार पर पड़ेगा पांच लाख का बोझ
राज्य सरकार ने डॉल्फिन कंपनी का हेलीकॉप्टर भाड़े पर लिया है. प्रति घंटे उड़ान के एवज में 1.25 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ता है. यानी मंत्री जी को देवघर ले जाने और फिर रांची आने में 2.50 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. रांची से हेलीकॉप्टर वापस देवघर गया और फिर अब आयेगा. इसमें भी करीब 2.50 लाख रुपये खर्च होंगे.

सीएम के ट्रेन से जाने पर 1.61 लाख खर्च : मुख्यमंत्री दुमका इंटरसिटी ट्रेन से दुमका जाने पर 1.61 लाख रुपये खर्च हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें