देवघर : अभाविप कार्यकर्ताअों ने देवघर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. परिषद के कार्यकर्ता पुलिस पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए दो पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग कर रहे थे. आधे घंटे तक हुए प्रदर्शन के बाद एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय नगर थाना पहुंचे.
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताअों को सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी, तो अधिकांश कार्यकर्ता खिसक लिये. इस दौरान पांच कार्यकर्ताअों को पुलिस ने हिरासत में लेकर हाजत में डाल दिया. बाद में वरीय कार्यकर्ताअों की पहल पर कार्यकर्ता सौरभ पाठक, विष्णुकांत, राहुल झा, सूरज झा व उपेंद्र यादव को पीआर बांड पर छोड़ा गया. विष्णुकांत व सौरभ पाठक ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो. इससे छात्रों के बीच पुलिस की छवि बेहतर बन सके.
यदि ऐसा न हुआ तो अभाविप पूरे जिले में आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगी. मौके पर केडी चौधरी, राजीव दास, राजेंद्र कुमार, राहुल, प्रकाश महथा, वैभव चंद्रवंशी, अभिषेक, प्रतीक, मनीष, अभिनंदन, संतोष, कुलजीत, कुंदन, उज्जवल, राहुल,चंदन, शिशिर, प्रभात आदि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 10 अक्तूबर की रात अभाविप कार्यकर्ता दीवार लेखन कर लौट रहे थे. आरोप है कि रात्रि गश्ती में निकले एएसआइ विजय मंडल व सिपाही विपीन कुमार ने इन कार्यकर्ताअों के साथ मारपीट की थी. इस बात की लिखित शिकायत नगर थाना प्रभारी को दी गयी थी, मगर उन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात से कार्यकर्ता नाराज हैं.
कहते हैं थाना प्रभारी
मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहना सही होगा.
– एसके महतो, नगर थाना प्रभारी