देवघर : शिवगंगा लेन निवासी सागर कुमार सरेवार ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर पड़ोसी गुंजन झा के खिलाफ साजिश रचते हुए घर छोड़ने को विवश करने की बात कही है. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपित के खिलाफ कांड संख्या 916/15 दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है.
क्या लिखा है शिकायत में
शिकायत में कहा गया है कि उनका घर कपड़ा, बांस व त्रिपाल से बना हुआ है. जबकि आरोपित का तीन मंजिला मकान उनके घर से बिल्कुल सटा हुआ है. बीते 11 अक्तूबर को गुंजन झा हाथ में मशाल लेकर मेरे घर पर बने पंडाल को जला दिया. यह घटना देख उनकी चाची गुलाब देवी ने शोर मचाया.
इससे आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये व इस नजारा को देखा. सागर ने बताया कि घटना से हमारे परिवार को लगभग 75 हजार रुपये की क्षति हुई है. आरोपित पूर्व से हमारे परिवार को आतंकित कर घर खाली करने के लिए विवश कर रहा है. ऐसे में सागर सरेवार ने पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है.