21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में गड्ढों में बदल गयी सड़क

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित डुमरिया से कुसूमडीह तक 12 किलोमीटर की पक्की सड़क में 100 से अधिक गड्ढे हो गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में राज्य संपोषित योजना के तहत लगभग पांच करोड़ की लागत से डुमरिया-कुसमूडीह रोड बनवाया गया था. सड़क निर्माण का कार्य दिव्या कन्स्ट्रक्शन ने किया था. निर्माण […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित डुमरिया से कुसूमडीह तक 12 किलोमीटर की पक्की सड़क में 100 से अधिक गड्ढे हो गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में राज्य संपोषित योजना के तहत लगभग पांच करोड़ की लागत से डुमरिया-कुसमूडीह रोड बनवाया गया था. सड़क निर्माण का कार्य दिव्या कन्स्ट्रक्शन ने किया था.

निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात छह माह के अंदर ही पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता जोसफ चौड़े ने दिव्या कंस्ट्रक्शन को जल्द सड़क में सुधार करने का नोटिस दिया है. अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो दिव्या कंस्ट्रक्शन की दस फीसदी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली जायेगी.

विधायक संजय यादव की भाभी है कंपनी की मालकिन
दिव्या कंस्ट्रक्शन की मालकिन दिव्या देवी गोड्डा के विधायक संजय प्रसाद यादव की भाभी हैं. दिव्या देवी के पति वकील यादव विधायक संजय यादव के अपने सहोदर भाई हैं. बताया जाता है कि दिव्या कंस्ट्रक्शन को बिहार स्थित ढाका मोड़ के पास पीएमजीएसवाइ के तहत सड़क निर्माण में घटिया कार्य पाये जाने के बाद बिहार सरकार ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया था. लेकिन झारखंड में दिव्या क ंस्ट्रक्शन को सीधे तौर पर काम मिल रहा है.

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र को जोड़ने वाली है यह सड़क
12 किलोमीटर की डुमरिया-कुसूमडीह सड़क झारखंड-बिहार के सीमा से सटे उग्रवाद प्रभावित इलाकों को जोड़ने वाली है. कच्ची सड़क होने के कारण पुलिस, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की गाड़ी इस क्षेत्र में नहीं आ पाती थी, इस समस्या को दूर करने के उद्देश्य से राज्य संपोषित योजना के तहत यह सड़क बनायी गयी थी, लेकिन छह माह बाद ही सड़क की स्थिति पहले से भी बदतर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें